शर्मनाक! मां को बस स्टेशन पर छोड़कर भागा बेटा, सड़क पर रहने को मजबूर हुईं 75 वर्षीय बुज़ुर्ग़

Abhay Sinha

आसमान की ओर चलने की नाकाम कोशिश ने घुटनों पर ला दिया और रगड़ते घुटनों की परेशानियों ने सीधे चलना सिखा दिया. हर नवजात बच्चे का सफ़र कुछ यूं ही शुरू होता है. नन्हे कदमों से दूर तक छलांग लगाने कोशिश करते हैं. क्योंकि उन्हें पता होता है कि उन्हें थामने के लिए हर वक़्त मां मौजूद है. ‘मां’ जो एक एक बच्चे की शक्ति का केंद्र होती है. लेकिन जिस औलाद को वो हर वक़्त सहारा देने के लिए दिन-रात एक पैर पर खड़ी रहती है, उसे ही कुछ बच्चे सड़क पर बेसहारा छोड़ जाते हैं.   

timesnownews

तेलंगाना के भुवनगिरी जिले से भी एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 75 वर्षीय महिला चाट मसाला गाड़ी के नीचे रहती हुई मिली. नालगोंडा जिले अधिकारियों लीगल सर्विस और लोकल एक्टिविस्ट की मदद से उन्हें बचाया गया. जिसके बाद पास ही हॉस्पिटल में उनके रहने की अस्थायी व्यवस्था की गई. इसके साथ ही उन्हें ज़रूरी इलाज भी दिया गया.  

महिला का नाम Barla Kistamma बताया जा रहा है. पूछताछ में पता चला कि इस बुज़ुर्ग़ महिला को उसके परिवार ने भुवनागिरी बस स्टेशन पर छोड़ दिया था. वो Medchal जिले के Annojiguda में अपने छोटे बेटे कृष्णा के साथ रही थीं. इस उम्र में भी ये बुज़ुर्ग़ महिला दूसरे के घरों में काम करने को मजबूर थीं. जैसे-तैसे कुछ कमाई हो रही थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वो भी बंद हो गया.   

thestatesman

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उसे बुलाया. बाद में जब उनके बेटे और पोते ने वचन दिया कि वो उनका अच्छे से ख़याल रखेंगे, तब उन्हें साथ ले जाने दिया.   

ये कोई एक वाक्या नहीं है. ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते हैं, जहां ख़ुदग़र्ज़ औलादें अपने मां-बाप को सड़क पर छोड़कर भाग जाते हैं. आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां एक 80 साल की कोरोना पॉज़िटिव महिला को उनका बेटा बस स्टेशन पर छोड़कर चला गया.   

timesnownews

उनके बेटे ने उन्हें पानी लेने जाने का बहाना बनाकर बेंच पर बैठकर इंतज़ार करने को कहा और फिर वहां से भाग गया. बाद में यात्रियों ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय हेल्थ वर्कर्स ने उन्हें कोविड-19 ट्रीटमेंट के लिए आइसोलेशन फ़ैसिलिटी में शिफ़्ट किया.   

पुलिस ने उनके बेटे को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि उसे डर था कि मां के कोरोना संक्रमित होने के कारण परिवार के बाकी लोग भी इस वायरस की चपेट में आ जाएंगे. इसलिए उसने उन्हें बस स्टेशन पर छोड़ दिया.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे