इंग्लैंड में इस वक़्त बारिश चल रही है. बारिश के बीच ICC का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी चल रहा है.
और ट्विटर पर ICC के लिए गालियां भी चल रही हैं.
कुल 4 मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण सोशल मीडिया पर कई सारे फ़ैंस ICC को गरिया रहे हैं. आज सुबह से ही ट्विटर पर Shame On ICC ट्रेंड कर रहा है. लोग कुछ ऐसे ट्वीट्स कर रहे हैं:
अब जिसका टिकट का पइसा ख़र्च हुआ है, उसका गरियाना ग़लत भी नहीं. All The Best, ICC