कहते हैं कि आज-कल हर सवाल का जवाब Google पर मिल जाता है. लेकिन इस पर विश्वास कितना किया जाए, ये आज भी एक सवाल की तरह ही बना हुआ है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सर्च वायरल हो रहा है. ये है उत्तर और दक्षिण भारतीय मसाले.
ये सर्च काफ़ी आसान थी, लेकिन इसका रिज़ल्ट आपके दिमाग को हिला कर रख देगा. उत्तर भारतीय मसालों की सर्च में सच में मसाले ही दिखे.
लेकिन जैसे ही दक्षिण भारतीय मसाला सर्च किया गया, वहां हीरोइन और लड़कियों की तस्वीर दिखने लगीं.
इस सर्च की तस्वीर वायरल होते ही क्रांग्रेस नेता शशीर थरूर ने पोस्ट को शेयर कर Google से इसका जवाब मांगा है और इसे सुधारने की बात भी कही है.
शशि थरूर द्वारा इस पोस्ट को जैसे ही शेयर किया गया, ट्विटर पर लोगों ने जम कर इसका मज़ाक भी उड़ाया Google को इसे ज़ल्दी सही करने की सलाह भी दे डाली.
इसके बाद तो ट्वीटर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई:
So that means people have actually created the webpages for these keywords with these obnoxious pictures . Google can’t do much.
इतना ही नहीं, जैसे ही आप इस सर्च इंजन पर इंडियन मसाला टाइप करते हैं, तब आपको केवल लड़कियों और एक्ट्रेसेज़ की ही तस्वीरें दिखेंगी.
After the result of #southindianmasala by @Google
Search for INDIAN MASALA, it will show the actresses pics including @tamannaahspeaks pic.twitter.com/z8DlBLxcvj— Abhishek S. Kushwaha (@AbhiSkush) July 7, 2017
ये किस गलती की वजह से हुआ है Google ही जाने, लेकिन जो भी है अच्छा बिलकुल नहीं है.