कांग्रेस लीडर, केरल की राज्यपाल और 3 बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित का 20 जुलाई को निधन हो गया. वे 81 साल की थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शुक्रवार सुबह से सीने में जकड़न की शिकायत थी और उन्हें एस्कॉर्ट्स फ़ोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
शीला दिक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को कपुरथला, पंजाब में हुआ. उन्होंने दिल्ली से ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
1984 से 1989 तक वे कन्नौज, उत्तर प्रदेश से सांसद रहीं. इसी दौरान उन्होंने United Nations Commission on Status of Women में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
1998 में वे पहली बार दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं और 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी रहीं.
दिल्ली की सूरत बदलने का श्रेय शीला दीक्षित को दिया जाता है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से वे लोक सभा 2019 का चुनाव लड़ीं और हार गईं.
उनकी मृत्यु पर ट्विटर पर लोगों ने शोक व्यक्त किया-