SI राजेश कुमार हैं रियल बजरंगी भाईजान, जो 672 लापता लोगों को उनके परिवार से मिलवा चुके हैं

Abhay Sinha

SI Rajesh Kumar Reunited 672 People With Their Families: अपने परिवार से बिछड़ने का ग़म और वापस मिलने की ख़ुशी. ये वो दो एहसास हैं, जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इसका अंदाज़ा सिर्फ़ वो ही लगा सकता है, जिस पर बीती है. इस दुनिया में बहुत से लोग हैं, जो अपनों से दूर होकर लापता हो जाते हैं. परिवार वाले उन्हें तलाशते रहते हैं, लेकिन अक़्सर वो मिलते नहीं.

thebetterindia

ऐसे में अगर कोई उन्हें तलाश कर आप तक पहुंचा दे तो यक़ीनन किसी मसीहा से कम नहीं है. सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार एक ऐसे ही मसीहा हैं, जो 672 बिछड़ों को उनके परिवार से मिला चुके हैं. इसलिए दुनिया इन्हें वर्दीवाला बजरंगी भाईजान भी कहती है.

6 साल में 672 लोगों को परिवार से मिलवाया

SI राजेश कुमार हरियाणा पुलिस स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में तैनात हैं. साल 2000 में वो बतौर पुलिस कांस्टेबल भर्ती हुए थे. 2016 से वो गुमशुदा लोगों को ढूंढकर उनके परिवार से मिलाने का काम शुरू किया. इन 6 सालों में उन्होंने 672 लोगों को उनके परिवार से मिलवाया है.

tosshub

डायपर से ढूंढ निकाला बच्चे का परिवार

एक लड़की को तो उन्होंने 16 साल बाद उसके परिवार से मिलवाया. लड़की का नाम मुन्नी है, जो 7 साल की उम्र में अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी. लड़की को बस अपने परिवार की धुंधली याद ही थी. राजेश कुमार ने इसी के सहारे मुन्नी के गांव का पता लगा लिया. वो भी महज़ 4 महीने में.

SI Rajesh Kumar Reunited 672 People With Their Families

tosshub

ऐसे ही उन्होंने एक डेढ़ साल के गुमशुदा बच्चे को डायपर की मदद से उसके परिवार से मिलवाया. दरअसल, बच्चे ने लोकल ब्रांड का डायपर पहना था. राजेश कुमार ने खोजना शुरू किया कि आख़िर ये डायपर कहां मिलता है. इस तरह वो बच्चे के परिवार तक पहुंच गए.

SI राजेश कुमार पर छप चुकी है किताब

indiatimes

राजेश कुमार ने बहुत से लोगों को परिवार से मिलवाया. इसमें कई बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हैं. उन्होंने अधिकतर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को उनके परिवार से मिलाया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनके का को सराहना मिली है. नेपाल, दुबई और यूके तक में उनके काम को लेकर ख़बरें छपीं. यहां तक उन पर ‘The Book of Hope’ नाम की किताब भी छप चुकी है.

वाक़ई, SI राजेश कुमार जिस तरह का काम कर रहे हैं, उसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है. ऐसे पुलिस वाले की कहानी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर भी करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जिस दिन हुआ पिता का निधन, उसी दिन दी परीक्षा और बनीं उत्तराखंड की पहली महिला ITBP Constable

आपको ये भी पसंद आएगा