यूपी में योगी सरकार और गौरक्षकों का डर Olx और Quikr जैसी Apps पर ख़ूब दिख रहा है. अरे ऐसा नहीं है कि ये भी बूचड़ख़ानों की तरह बंद हो रही हैं, बल्कि इन पर गाय-भैंसों की बिक्री बढ़ गई है.
योगी सरकार के आते ही गौ रक्षा को लेकर जितना सख़्त कानून नहीं बना? उससे ज़्यादा सख़्ती दिखावटी गौरक्षक दिखा रहे हैं. कई लोगों के गालों पर इन्होंने अपने हाथ की खुजली मिटाई है. यूपी में गौरक्षकों का डर बरकरार है और इसी के चलते लोग अपनी गाय-भैंसों को आॅनलाइन बेच रहे हैं.
कुछ दिनों पहले, पर्यावरण मंत्रालय का नियम आया था कि मवेशियों को काटने का काम मुख्य बाज़ार से हटा कर फ़ार्म या खेत में किया जाए. अब ये नियम पशु क्रूरता के खिलाफ़ कानून का एक हिस्सा बन चुका है.