ब्रिटेन में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए सबसे पहले पहुंचा शहर का सिख समुदाय

Vishu

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फ़ोट ने शहर को दहला दिया है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक, मैनचेस्टर एरिना में बम विस्फ़ोट की खबरों के बाद पुलिस को बुलाया गया था. इस हमले में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 60 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है.

अमेरिकी पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे का यहां शो हो रहा था. उनके अधिकतर प्रशंसक युवा और बच्चे हैं. विस्फ़ोट के बाद लोग अपने लापता बच्चों की फ़ोटो ट्वीट कर रहे हैं, जो इस शो को देखने के लिए गए हुए थे. इनमें से कुछ बच्चे तो दस साल से भी कम उम्र के हैं.

चश्मदीदों का कहना है कि ये गुब्बारे के फटने या स्पीकर के फटने की आवाज़ जैसा था. ब्रिटेन नेटवर्क रेल ने कहा कि मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन पर रेल लाइन को जाम कर दिया गया था, जो कॉन्सर्ट स्थल के पास है. पुलिस इसे एक आतंकी हमले की तरह देख रही है.

ब्रिटेन में ये अब तक का सबसे खतरनाक आतंकी हमला था. दुनिया भर से लोगों ने इस हमले की निंदा की है, लेकिन मैनचेस्टर के सिख समुदाय ने एक कदम आगे बढ़ते हुए घायल और पी़ड़ित लोगों की मदद करने का फ़ैसला किया है. मुसीबत के समय में न केवल शहर का सिख समुदाय लोगों को गुरुद्वारे में रहने और खाने की सुविधा दे रहा है, बल्कि कई सिख कैब ड्राइवर्स इस हमले के शिकार ज़रुरतमंदों को फ़्री में टैक्सी सेवा भी उपलब्ध करा रहे हैं.

इस पहल के बाद अब कई लोग मैनचेस्टर के लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं. #RoomForManchester नाम से ट्विटर पर चल रहे इस हैशटैग के साथ ही लोग पीड़ितों को खाना, ट्रांसपोर्ट सर्विस और रहने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं.

मैनचेस्टर हमले के बाद सिखों की पहल ने एक बार फिर साबित किया है कि सिख Community मदद के काम में सबसे आगे रहती है. मैनचेस्टर के सिख समुदाय और बाकी मददगार लोगों को ग़ज़बपोस्ट की तरफ़ से सैल्यूट.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे