कोरोना संकट के बीच सिक्किम ने लगाया पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, अगले आदेश तक जारी रहेगी रोक

Abhay Sinha

सिक्किम ने बुधवार को COVID-19 संकट के मद्देनजर पूरे राज्य में पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. मुख्य सचिव एस.सी. गुप्ता ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत एक आदेश जारी किया, ताकि अगले आदेश तक राज्य में पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.

newsd

इस फ़ैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि, भले ही राज्य में सक्रिय मामलों में गिरावट आई है और बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज़ रिकवर हुए हैं. फिर भी पटाखों के चलते वायु प्रदूषण में वृद्धि से रिकवर हो चुके मरीज़ और संक्रमित दोनों को ही परेशानी होगी. 

thefederal

मुख्य सचिव ने जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है, कोरोना रोगियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए राजस्थान और ओडिशा की सरकारें पहले ही दिवाली पर आतिशबाजी पर रोक लगा लगा चुकी हैं. वहीं, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भी सोमवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की सरकार को नोटिस जारी कर सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के हित में 7 से 30 नवंबर तक पटाखों के उपयोग को प्रतिबंधित करने की मांग पर जवाब मांगा है.

economictimes

इसके अलावा, एनजीटी ने बुधवार को पटाखे दागने से होने वाले प्रदूषण के मामलों की सुनवाई का दायरा एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) से बढ़ाते हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. इन राज्यों की हवा गुणवत्ता मानकों से कमतर है. 

एनजीटी ने कहा कि संबंधित राज्य जहां वायु गुणवत्ता संतोषजनक नहीं हैं, वे ओडिशा और राजस्थान राज्यों की तरह कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे