‘लोकसभा इलेक्शन 2019’ के पहले चरण में मतदाता काफ़ी उत्साह और जोश के साथ वोटिंग कर रहे हैं. ये जोश सिर्फ़ युवा और नौजवानों में ही नहीं, बल्कि बुज़ुर्ग मतदाताओं में भी दिख रहा है.
सिक्किम की सबसे बुज़ुर्ग महिला सुमित्रा राय ने भी मतदान किया है. 107 वर्षीय सुमित्रा राय व्हील चेयर पर बैठकर साउथ सिक्किम के पोक्लोक कमरंगंड स्थित कमरंग सेकेंडरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची.
मतदान के बाद उत्साह से भरी सुमित्रा राय ने अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाकर तस्वीरें भी खिंचवाई.
पीआईबी ने सुमित्रा राय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘इस चुनाव में मतदान करने के लिए सिक्किम में पंजीकृत सबसे बुज़ुर्ग महिला सुमित्रा राय 107 वर्ष की हैं.
पहले चरण में 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए, जिसमें सिक्किम की एक लोकसभा सीट भी शामिल है.
‘लोकसभा इलेक्शन 2019’ के पहले चरण में आज करीब 14.21 करोड़ मतदाता मतदान कर रहे हैं.