एक कॉन्स्टेबल की बहादुरी की वजह से बच गई देश की सबसे बड़ी चोरी. पस्त हुई 13 बदमाशों की हिम्मत

Sumit Gaur

13 बदमाश, जिनमें से 4 के हाथ में पिस्तौल और बाकियों के हाथों में डंडे और सरिये. सभी बदमाशों का एक मकसद: रात के अंधेरे में देश की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देना. अपने मकसद को पूरा करने के लिए सभी चोर जयपुर के रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में पहुंचे, जहां उन्होंने मेन गेट के गॉर्ड को रस्सी से बांध दिया.

इसके बाद वो सभी दीवार फ़ांद कर बैंक के अंदर घुसे, जहां उनका सामना 27 वर्षीय सीताराम से हुआ. सीताराम राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. हथियारबंद बदमाशों के दीवार फ़ांद कर बैंक के अंदर घुसते समय एक ज़ोरदार आवाज़ हुई, जिसे सुनकर सीताराम बाहर आ गए. बाहर आने पर सीताराम ने देखा, तो पहले उन्हें 4-5 लोग दिखाई दिए. इसके बाद जब उन्होंने बाहर देखने की कोशिश की, तो उन्हें 10 से ज़्यादा लोग नज़र आए, जिन्होंने अपने चेहरों ढक रखा था.

सीताराम का कहना है कि ‘पहले तो मैं घबरा गया फिर ख़ुद को संभालते हुए देखा तो मुझे सभी के हाथों में हथियार दिखाई दिए. इन बदमाशों ने बिल्डिंग का चैनल गेट भी खोल लिया था, जब मुझे कुछ समझ नहीं आया, तो मैंने बदमाशों को ललकारा और हवाई फ़ायर किया. बदमाशों को शायद इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि कोई उन पर फ़ायर भी कर सकता है. इस फ़ायर से वो हड़बड़ा गए और भाग गए. इसके बाद मैं बिल्डिंग से बाहर निकला, तो देखा कि बैंक के प्राइवेट गॉर्ड प्रमोद को उन्होंने बांध दिया था. मैंने उसके हाथ-पैर खोले और उसे अंदर ले आया. इसके बाद मैंने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जो 5 मिनट में ही बैंक में आ गई.’

बैंक अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय बदमाश यहां घुसे थे उस समय बैंक में 926 करोड़ रुपये थे, जबकि बैंक की कैश लिमिट 650 करोड़ रुपये थी. एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि ‘डाका डालने से पहले शायद इन बदमाशों ने यहां की रेकी की होगी, पर जिस तरह से ये डंडे और सरिये के साथ बैंक लूटने आये थे उसे देख कर यही लगता है कि इन्हें अंदर के बारे में समझ नहीं होगी.’

सीताराम की बहादुरी को सम्मानित करने के लिए बैंक ने अपनी तरफ़ से उन्हें कुछ कैश अमाउंट दिया है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से भी मांग की है कि सीताराम के नाम की सिफ़ारिश करें.

सीताराम की बहादुरी को हम भी सलाम करते हैं बॉस.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे