इंदौर में नेत्रहीन छात्रों के लिए खुला स्मार्ट क्लासरूम, इस डिवाइस के ज़रिए कर सकेंगे पढ़ाई

Sanchita Pathak

बीते रविवार को मध्य प्रदेश में ‘विज़ुअली इम्पेयर्ड’ बच्चों के लिए पहला स्मार्ट क्लासरूम खुल गया है. Free Press Journal के एक लेख के अनुसार, इंदौर के परदेशीपुरा में ये क्लासरूम खुला है. एक सरकारी स्कूल में सांसद शंकर लालवानी ने ‘एनी स्मार्ट क्लासरूम’ का उद्घाटन किया.

एनी दुनिया की पहली ब्रैल लिटरेसी डिवाइस है और ये विज़ुअली इम्पेयर्ड छात्रों को पढ़ने, लिखने और ब्रैल में टाइप करने में सहायता करती है.  अब इस बेहतरीन डिवाइस के ज़रिए हर विज़ुअली इम्पेयर्ड बच्चे को पढ़ने लिखने का मौका मिलेगा.

Free Press Journal

एनी एक सेल्फ़-लर्निंग डिवाइस है जो नेत्रहीन छात्रों को शिक्षित होने में सहायता करती है. इस डिवाइस के ज़रिए छात्र अंग्रेज़ी के शब्द, अन्य भाषाओं के शब्द सीख सकते हैं. इस डिवाइस के ज़रिए छात्रों की संख्या का ज्ञान भी बढ़ता है.

Thinker Bells

इस बेहतरीन डिवाइस को बेंगलुरू के एक स्टार्टअप ने बनाया है. भारत के 8 नेत्रहीन स्कूलों में एनी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये अंग्रेज़ी, हिन्दी, कन्नड़, मराठी और तेलुगू में उपलब्ध है और जल्द ही ये तमिल और मलायलम में भी उपलब्ध होगी.   

इस डिवाइस के ज़रिए विज़ुअली इम्पेयर्ड छात्रों को भी बाकी छात्रों की तरह ही शिक्षित होने का मौक़ा मिलेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे