इन 9 स्मार्टफोन्स में से आपके पास एक तो ज़रूर होना चाहिए

Bikram Singh

टेक्नॉलोजी के इस समय में आज हर कोई अच्छा मोबाइल ख़रीदना चाहता है. लेकिन इतने ऑप्शन्स हैं कि हम समझ नहीं पाते हैं कि कौन सा ख़रीदें और कौन सा नहीं. रु. 15,000 से कम का मोबाइल लेना हो, या रु. 40,000 से ऊपर का, हम आपके लिए लाए हैं इस वक्त मार्केट में मौजूद 9 बेस्ट स्मार्टफोन्स जिनमें से आप अपनी पसंद का मोबाइल ज़रूर चुन सकते हैं.

1. Micromax Canvas 5

इसकी कीमत रु 11,999 है, इसमें 3 जीबी रैम है, जिससे मल्टीटास्किंग और ज्यादा प्रोसेसिंग खाने वाले ऐप्स से काम लेना काफ़ी स्मूथ हो जाएगा. इसके अलावा इसकी बैटरी भी दमदार है जिसे दिन में एक बार ही चार्ज करना पड़ेगा.

 

2. OnePlus X

वनप्लस X की कीमत रु 16,999 हैं. गेमिंग के लिहाज़ से यह मोबाइल काफ़ी परफेक्ट है. इसके अलावा इस फोन में 16 जीबी स्टोरेज है और एक हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट है जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी लग सकता है और सिम कार्ड भी.

 

3. Xiaomi Mi 4

हालांकि Mi4 एक साल पुराना हो गया है, लेकिन अब भी यह एक ऐसा डिवाइस है जो इन्टेन्सिव टास्क करने में चित्त नहीं होता. इसकी कीमत रु 17,999 है. इसकी कॉल क्वॉलिटी भी काफ़ी साफ़ है और डिस्प्ले भी शार्प और वाइब्रेंट है.

4. Moto X Play

मोटो एक्स प्ले एक रफ़ ऐंड टफ़ फोन है. इसका मतलब, अगर कभी अचानक यह पानी में गिर जाए या कोई लिक्विड लुढ़क जाए तो इस फोन पर कोई असर नहीं होगा. इसकी कीमत रु 19,999 हैं. इस हैंडसेट में स्टॉक ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप यूजर इंटरफेस है, यानि आलतू-फालतू कोई ऐप नहीं है.

5. Asus Zenfone 2 Deluxe

64 जीबी वाला एसुस ज़ेनफोन 2 डीलक्स तो किसी भी कस्टमर के लिए वरदान ही है. इसमें इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक है. इस डिवाइस में अच्छे फ्रंट और प्राइमरी कैमरे भी हैं जो काफ़ी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करते हैं. इसकी कीमत रु 22,999 है. यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और सिर्फ 30 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देती है.

6. Huawei Honor 7

सुरक्षा के लिहाज से यह डिवाइस काफ़ी उपयोगी है. इसमें पैड स्कैनर है जो सिक्यॉर ऐक्सेस के लिए 5 फिंगरप्रिंट्स तक स्टोर कर लेता है. इसमें आपको 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो लेज़र ऑटोफोकस के चलते फटाफट फोकस कर लेता है, जबकि इसका ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन साफ़ तस्वीरें लेता है. इसकी कीमत रु 22,999 है.

7. Lenovo Vibe Shot

16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा ही लेनोवो वाइब शॉट की ख़ासियत है. इस हैंडसेट की कीमत रु 25,499 है.

8. Moto Turbo

मोटो टर्बो मार्केट में मौजूद सबसे दमदार बिल्ट वाले स्मार्टफोन्स में से एक है. इसमें पिक्सल डेंस हाई रेजॉल्यूशन वाला WQHD कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 डिस्प्ले है. टर्बो मे 64 जीबी स्टोरेज है और यूएसबी ऑन द गो सपोर्ट भी है. इसकी कीमत रु 31,999 है.

9. LG Nexus 5X

गूगल नेक्सस 5X की कीमत रु 35,990 है. इस गूगल हैंडसेट के लिए आपको समय से ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स भी मिलेंगे. डिवाइस में स्क्रैच रेजिस्टेंट और फुल HD स्क्रीन है. आप बिना अटके 3डी गेम्स चला सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे