अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, बराक ओबामा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. एक ऐसा राष्ट्रपति जो आम लोगों के बीच का था और जिसे आम लोगों के लिए काम करना था. ऐसे में ओबामा का फ़ेमस होना लाज़मी था. लेकिन आपको पता है कि लोग सिर्फ़ उन्हें पसंद नहीं करते, बल्कि उनसे जुड़ी चीज़ों को भी उतना ही पसंद करते हैं.
ओबामा की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके लिए बनाए गए स्पेशल जूते की बिक्री जूता बनाने वाली कंपनी कर रही है. अरे… ठहरिए अभी तो कहानी शुरू हुई है. दरअसल, जाते बनाने वाली NIKE कंपनी ने ओबामा के कार्यकाल में उनके लिए बास्केटबॉल खेलने वाले जूते बनाए थे. जिसका कारण ओबामा का बास्केटबॉल के लिए प्यार था.
NIKE ने ओबामा के लिए सिर्फ़ दो जोड़ी जूते बनाए थे, जिसमें से एक ओबामा को गिफ़्ट कर दिए गए, लेकिन एक जोड़ी शूज़ रख को लिया गया. आज उन्हीं शूज़ को NIKE बेच रही है. जिसकी क़ीमत कंपनी ने 25 हज़ार डॉलर यानि 18 लाख 21 हज़ार 575 भ रुपये रखी है.
इन जूतों पर अमेरिका के राष्ट्रपति की ऑफ़िशियल सील भी लगी है. 12 फरवरी यानि कल जूतों की इस जोड़ी की नीलामी शुरू होगी. अगर आपको ओबामा के शूज़ को खरीदने में दिलचस्पी है तो जल्दी करें क्योंकि ओबामा के चाहने वालों की कमी नही है.