वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट संसद की पटल पर पेश किया. ये इस दशक का पहला आम बजट है जिससे आम लोगों को काफ़ी उम्मीदें थीं. साथ ही कोरोना महामारी से सुस्त पड़ चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए हमारी सरकार क्या कर रही है? ये जानने के लिए भी लोग उत्सुक थे.
वित्त मंत्री ने आम बजट 2021-22 पेश करते हुए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने हेल्थ सेक्टर को 2.38 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया. ‘कोविड वैक्सीन’ के लिए 35 हज़ार करोड़ रुपये रखे गए हैं, ज़रूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
कोरोना काल में आए देश के पहले बजट पर आम लोगों का क्या कहना है, यहां देखिए:
इस आम बजट को लेकर आपका क्या कहना है, कमेंट सेक्शन में हमसे ज़रूर शेयर करें.