भारतीय मूल का UAE का वो बिज़नेसमैन जिसने कर्मचारियों की पत्नियों को सैलरी देने का ऐलान किया

J P Gupta

पिछले महीने एक ख़बर आई थी यूएई से, लेकिन ख़ुशियों के दीपक इंडिया में भी जले थे. दरअसल, केरल के रहने वाले एक बिज़नेसमैन ने उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की पत्नियों को सैलरी देने का ऐलान किया था. इसके बाद ये ख़बर पूरी दुनिया में वायरल हो गई थी. चलिए आज आपको उस बिज़नेस मैन से जुड़ी सारी जानकारी दिए देते हैं.

यूएई के शारजाह में रहने वाले इस भारतीय बिज़नेसमैन का नाम डॉ. सोहन रॉय है. ये एरिज ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़(Aries Group Of Companies) के मालिक हैं. इन्होंने फ़रवरी की शुरूआत में सोशल मीडिया के ज़रिये ये बात कही थी कि वो अपने कर्मचारियों की पत्नियों को भी नियमित रूप से सैलरी देंगे.

gulfnews

Aries Group Of Companies यूएई की एक मल्टीनेशनल कंपनी है. इसकी मिडल ईस्ट के 16 देशों में 56 कंपनियां हैं. इसकी स्थापना 1998 में केरल के रहने वाले बिज़नेस मैन सोहन रॉय ने की थी. Forbes Middle East ने 2017 में इन्हें मिडल ईस्ट के टॉप के प्रभावशाली लीडर्स की लिस्ट में शामिल किया था. 

indiatvnews

रॉय ने अपने इस फ़ैसले के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो इसके ज़रिये कोरोनाकाल में कंपनी की सेवा में जुटे कर्मचारियों और उनकी पत्नियों के सहयोग को सम्मानित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए स्कीम बनाई जा रही है. इसके अनुसार उन्हीं महिलाओं को सैलरी दी जाएगी जो गृहणी हैं या कोई काम नहीं करती.

sify

रॉय कि कंपनी इसके अलावा एक और स्कीम चलाती है. इसके तहत वो अपने कर्मचारियों के माता-पिता को पेंशन दे रहा है, जिन्होंने कंपनी में 3 साल पूरे कर लिए हैं. रॉय अपने इन छोटे-छोटे कदमों के द्वारा कॉरपोरेट वर्ल्ड में धीरे-धीरे बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे