धर्म और संस्कार के नाम पर आज भी कई प्रथाएं चल रही हैं. पहले के ज़माने में इन प्रथाओं और ‘परंपराओं’ पर किसी ने सवाल नहीं उठाये थे पर अब लोग उठा रहे हैं. प्रथाएं भी बदल रही हैं.
ग़ौरतलब है कि आज भी कुछ लोगों का मानना है कि वो प्रथाएं जीवित रहना चाहिए.
अब उदाहरण इस शख़्स का ही ले लेते हैं. इस शख़्स ने ट्विटर पर सवाल दाग़ दिया कि ‘प्रिय लड़कियों, अपने पुरुष के साथ ऐसा करने से तुम्हें क्या रोक रहा है?’
ट्विटर ने बहुत कर्रे जवाब दिये-