महिला खिलाड़ी ने भाईयों के खिलाफ़ दर्ज कराई रिपोर्ट, क्रिकेट खेलने पर दी थी जान से मारने की धमकी

Akanksha Tiwari

राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट ख़िलाड़ी और उसके भाइयों के बीच का विवाद घर से निकल कर थाने पहुंच चुका है. महिला क्रिकेटर के आरोप के मुताबिक़, उसके भाइयों ने उसे खेल न छोड़ने पर गोली मारने की धमकी दी है.

मामला सोनीपत जिले के गांव देवड़ का है. दरअसल, 22 वर्षीय पीड़ित खिलाड़ी का कहना है कि वो बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, पढ़ाई के साथ-साथ वो हरियाणा की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी है. FIR के मुताबिक, ‘वो खेलना चाहती है, पढ़ना चाहती है’ पर उसके भाई उसे घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहते. आगे बताते हुए पीड़िता ने कहा कि उसके भाईयों ने उसे परेशान किया कि मजबूरन उसे अपना कॉलेज छोड़ना पड़ा.

शिकायत में महिला ने ये भी कहा कि ‘जब भी मैंने भाईयों से आगे पढ़ने और खेलने की इच्छा ज़ाहिर की, उन्होंने मेरी इच्छाओं का दमन कर दिया. यहां तक कि दोबारा कॉलेज जॉइन करने की बात पर मेरे छोटे भाई ने मुझे जान से मारने की धमकी तक डे डाली.’

खिलाड़ी ने बताया कि उसके भाई अकसर उसके साथ मारपीट करते हैं. ये बात उसने कालेज के अध्यापकों को भी बताई, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. भाईयों के अत्याचार से पीड़ित खिलाड़ी इतनी डरी हुई है कि उसने भाईयों से दूर रह कर पढने व खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है.

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ़ धारा 506 और 34 लगाते हुए, मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

थाना सदर प्रभारी दलबीर ने बताया कि बीते रविवार को लड़की हमारे पास शिकायत लेकर आई थी, जिसके बाद हमने उसके भाईयों को ये समझा कर छोड़ दिया कि लड़की को उसकी मर्ज़ी से खेलने और पढ़ने दिया जाए, लेकिन दो दिन बाद वो फिर से हमारे पास अपने भाईयों की शिकायत लेकर आई. इसके बाद हमने मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे