वाराणसी की सीट को जो भी एकतरफ़ा समझ रहे थे, उनको सपा-बसपा ने तगड़ा शॉक दिया है!

Maahi

वाराणसी की सीट अभी तक सिर्फ़ बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुक़ाबला लग रही थी, लेकिन इस खेल में समाजवादी पार्टी ने गेम ऑन कर दिया है. इससे पहले कोई सोच पाता सपा ने वाराणसी में पीएम मोदी और कांग्रेस के अजय राय की टक्कर में पूर्व बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर यादव को उतरा है. हां वही तेज बहादुर, जो पहले पीएम मोदी के ख़िलाफ़ निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे. वाराणसी में अब असल में चुनावी दंगल होने जा रहा है.

तेज बहादुर भारतीय सेना के वही जवान हैं जिन्होंने साल 2017 में एक वीडियो जारी कर जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी. हालांकि उस विवाद के बाद उन्हें सेना से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद से तेज बहादुर अक्सर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ आवाज उठाते रहे हैं. 

inkhabar

पिछले कुछ सालों से तेज बहादुर यादव लगातार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते आये हैं. इसके बाद उन्होंने इसी को मुद्दा बनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.  

newsstate

मौजूदा दौर में ‘भारतीय जनता पार्टी’ राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. अब महागठबंधन ने बीजेपी के सामने एक पूर्व सैनिक को मैदान में उतारकर इस लड़ाई को और दिलचस्प बना दिया है. दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इस कदम के लिए अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दे चुके हैं. कांग्रेस तेज़ बहादुर यादव का समर्थन करेगी, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.  

thehindu

बीते साल वाराणसी सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी विजयी रहे थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को कुल 3,71,784 वोटों के भारी अंतर से हराया था. नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले तो अरविंद केजरीवाल को कुल 2,09,238 मत मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं चौथे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी और पांचवें स्थान पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे. 

inkhabar

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में मेगा रोड शो कर विपक्ष को अपनी ताकत का एहसास कराया था. इसके बाद सपा-बसपा ने संयुक्त रूप से पूर्व बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर यादव को अपना उम्मीदवार नियुक्त किया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे