बचपन में जब भी घरवाले तबियत से पीटा करते थे, तो हम यही सोचा करते थे कि शायद हमारे ही घरवाले इतने निर्दयी और निष्ठुर हैं. मगर First Moms Club द्वारा किये गए सर्वे की रिपोर्ट कहती है कि ऐसा सिर्फ़ आपका ही नहीं, बल्कि आधे से ज़्यादा इंडिया के बच्चों का यही हाल है.
हाल ही में First Moms Club द्वारा एक ऑनलाइन सर्वे कराया गया था, जिसमें ये बात सामने आई है कि हिंदुस्तान में लगभग 70% पेरेंट्स द्वारा बच्चों को घर पर पीटा जाता है. इनमें से 19% पेरेंट्स का मानना है कि बच्चों को सुधारने का केवल यही एक तरीका है.
इस ख़बर को पढ़ने के बाद एक बात अब भी समझ नहीं आई कि आखिर वो 30% कौन ख़ुशक़िस्मत बच्चे हैं, जिनके पेरेंट्स उन्हें पीटते ही नहीं.
Feature Image Source: playbuzz