दुनिया वालों! वो मकड़ा मिल गया है, जिसे हम स्पाइडर मैन कह सकते हैं!
चीन में एक मकड़ा पाया गया है, जिसके पिछले हिस्से पर मानवीय शक्ल की आकृति दिखती है, ख़ास तौर पर आंख और मुंह बिल्कुल इंसानों जैसे दिख रहे हैं.
चीन की मीडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर, लोगों से मकड़े की इस प्रजाति के बारे में पूछा.
China Daily के अनुसार ये मकड़ा एक महिला को Yuanjiang शहर में एक पेड़ पर दिखा. उसका कहना है कि उसके पीठ पर बनी काली धारियां मानवों के बाल को दर्शाती हैं.
इंसान की तरह दिखने वाले मकड़े ने ट्विटर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
क्या पता इसके काटने पर इंसाने में इसकी शक्तियां आ जाएं!