हिमा दास: वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी

J P Gupta

एक अरसे से अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स के ट्रैक पर किसी भारतीय के हाथों में तिरंगा और विजयी मुस्कान को देखने के लिए पूरा देश तरस रहा था. इसे पूरा कर दिया है असम के एक किसान की बेटी हिमा दास ने. इन्होंने IAAF World Under-20 Athletics Championships में 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

indiatoday

हिमा दास किसी अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. कल से ट्विटर पर पूरी दुनिया में बस हिमा दास का ही नाम ट्रेंड कर रहा है. हिमा दास ने फ़िनलैंड में चल रही वर्ल्ड जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में ये कीर्तिमान स्थापित किया.

india.com

उनसे पहले किसी भारतीय महिला ने विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में अब तक गोल्ड हासिल नहीं किया था. हिमा ने ये दौड़ 51.46 सेकेंड में पूरी की. 52.01 सेकेंड के साथ रोमानिया की एंड्रिया मिकलोस को सिल्वर और 52.28 सेकेंड की टाइमिंग के साथ अमरीका की टेलर मैंसन को ब्रोंज़ मेडल मिला.

india.com

18 वर्षीय हिमा ने हाल ही में गुवाहाटी में हुई अतंरराज्यीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उनके पिता एक किसान हैं, जो असम के नौगांव ज़िले में रहते हैं. इनके परिवार में 16 सदस्य हैं.

हिमा की इस कामयाबी पर उनके लिए बधाई संदेशों का तातां लग गया है. राष्ट्रपति से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने उन्हें बधाई दी.

सभी को धन्यवाद कहते हुए हिमा ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर लिखा – ‘इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद. मुझे गर्व है कि मैं अपने देश के लिए गोल्ड जीत सकी. मैं आगे भी अपने देश के लिए मेडल लाने कि कोशिश करती रहूंगी.’

हिमा दास का व्यक्तिगत प्रदर्शन

100 मीटर -11.74 सेकेंड

200 मीटर -23.10 सेकेंड

400 मीटर -51.13 सेकेंड

4×400 मीटर रिले -3:33.6

हमें गर्व है हिमा दास पर… उम्मीद है कि वो आगे भी पूरी दुनिया में अपने देश का परचम लहराती रहेंगी.

Source: Ibtimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे