जानिए कौन हैं सृष्टि गोस्वामी, जिसे उत्तराखंड में 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया

Sanchita Pathak

बीते रविवार को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे (राष्ट्रीय बालिका दिवस) के अवसर पर उत्तराखंड में एक बेहद अनोखी पहल दिखी. 

The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में 1 दिन के लिए एक 19 वर्षीय युवती को मुख्यमंत्री बनाया गया. एकदम नायक फ़िल्म के प्लॉट जैसी थी ये पहल. हालांकि वो रील लाइफ़ थी और सृष्टि गोस्वामी के रियल लाइफ़ की घटना है.  

Hindustan Times

सृष्टि 4 घंटे के लिए मुख्यमंत्री पद पर रही और रिव्यू मीटिंग के दौरान उसने अधिकारियों को बाल शोषण पर और किसी भी प्राकृतिक आपदा के बाद महिलाओं के निजता के हनन को रोकने के लिए कहा. 

The Pioneer

मुख्यमंत्री को देश के सबसे लंबे Motorable Single-Lane पुल (जो की टिहरी झील के ऊपर बना है) का प्रेज़ेंटेशन दिखाया गया. अधिकारियों को पुल की मरम्मत करने का निर्देश देने के साथ ही सृष्टि ने सरकार के सामने कुछ सुझाव भी रखे. 

The Indian Express

NDTV से बात-चीत में सृष्टि के माता-पिता ने ख़ुशी ज़ाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उनकी बेटी हर मक़ाम हासिल कर सकती है. सृष्टि के माता-पिता ने सरकार का भी शुक्रिया अदा किया.   

हरिद्वार के दौलतापुर गांव की रहने वाली सृष्टि के पिता की राशन की दुकान है और उसकी मां आंगनवाड़ी वर्कर है. इससे पहले सृष्टि बाल विधान सभा में 3 साल तक मुख्यमंत्री चुनी गई थी. 

BBC

स्टेट कमिशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की चेयरपर्सन उषा नेगी ने बताया कि अनिल कपूर की नायक से ही ये आईडिया आया. महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए ये निर्णय लिया गया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे