चेन्नई में Stalker की दरिंदगी का शिकार हुईं 23 वर्षीय Engineer. घर के बाहर पेट्रोल डाल लगा दी आग

Sanchita Pathak

देश में बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ़ हो रही हिंसाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. चेन्नई में इंदुजा नामक महिला को उसके Stalker, आकाश ने जलाकर मार डाला. इंदुजा को आकाश 1 महिने से Stalk कर रहा था.

बीते सोमवार को करीब 9 बजे आकाश इंदुजा के घर गया. वहां उसने इंदुजा से मिलने की ज़िद की लेकिन इंदुजा के घरवालों ने उसे घर के अंदर आने नहीं दिया.

News Minute की रिपोर्ट के मुताबिक, .यहां से घटना के दो Version सामने आते हैं.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब घरवालों ने दरवाज़ा खोला तो आकाश ने इंदुजा पर पेट्रोल डाल दिया. इंदुजा के पास ही खड़ी उसकी मां और बहन पर भी पेट्रोल के छिंटे पड़े. डरकर इंदुजा अंदर चली गई. आकाश भी उसके पीछे गया और उन दोनों में बहस हुई. गुस्से में आकाश बाहर गया और पेट्रोल का डब्बा वापस ले आया और इंदुजा पर डाल दिया.

इसी बीच एक पड़ोसी वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने की कोशिश की. आनन-फ़ानन में आकाश ने इंदुजा को आग लगा दी और भाग गया.

पड़ोसी ने बताया,

उस वक़्त आग लगने के कारण सब भागने लगे. लड़का भाग गया और इंदुजा की मां जलने के बावजूद उसके पीछे भागी. मैं भी थोड़ा जल गया मुझे पता नहीं था कि बाकी दो इंसानों की क्या हालत थी.

पुलिस के मुताबिक आकाश ने खुद को उनके घर के बाहर ही आग लगा लेने की धमकी दी. ये सुनकर इंदुजा, उसकी मां और बहन बाहर आए. लेकिन आकाश ने इंदुजा पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसे आग लगा दी. इसके बाद वो वहां से भाग गया.

अस्पताल ले जाने के दौरान ही इंदुजा की मृत्यु हो गई.

इंदुजा को बचाने गईं उसकी मां और बहन भी जख़्मी हो गए. उन दोनों की हालत नाज़ुक है और दोनों ICU में भर्ती हैं.

पुलिस ने मंगलवार सुबह, आकाश को हिरासत में ले लिया है.

समझ में नहीं आता कि आखिर कब तक बच्चियां और महिलाएं इस समाज में वहशी दरिंदों का शिकार होती रहेंगी?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे