‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ के पास ही में स्थित, 2 करोड़ की लागत से बनी डायनासॉर की मूर्ति ढह गई

Maahi

गुजरात के नर्मदा ज़िले की साधु पहाड़ियों पर स्थित ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है. 30 अक्टूबर 2018 को पूरे 5 साल में बनकर तैयार हुई इस मूर्ति को बनाने में करीब 2,989 करोड़ रुपये का खर्चा आया था. 

vsrsnews

दरअसल, ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ के पास में एक डायनासॉर की मूर्ति भी बनाई गयी थी. करीब 30 फ़ुट ऊंची ये मूर्ति 2 करोड़ की लागत से बनी थी. बनाने के एक महीने के भीतर ही 8 सितंबर को ये भव्य मूर्ति अचानक से ढह गई.

साधू पहाड़ी पर खड़ी सरदार पटेल की प्रतिमा के अलावा राज्य सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए सरदार सरोवर डैम के आस-पास कई अन्य अट्रैक्शन प्वाइंट भी बनाए हैं. डायनासॉर की मूर्ति भी इनमें से एक थी. यहां पर एक आलिशान म्यूजियम और एक ख़ूबसूरत बगीचा भी बनाया गया है. 

बताया जा रहा है कि 8 सितंबर के दिन भी यहां कई पर्यटक आये हुए थे. अच्छी बात ये रही कि मूर्ति के ढहने के वक़्त किसी भी शख़्स को चोट नहीं आई है. 

dnaindia

ज़ाहिर सी बात है कि इस मूर्ति के ढहने के बाद सवाल तो उठने ही थे. आख़िर 2 करोड़ रुपये ख़र्च करने के बावजूद 1 साल के अंदर मूर्ति कैसे ढह गई? क्या इसकी क्वालिटी ख़राब थी? या फिर जिस जगह पर इसे बनाया गया था उसकी सही से जांच नहीं की गई थी? 

इससे पहले भी ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ के म्यूजियम हॉल में पानी टपकने की बात सामने आ चुकी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे