हिल स्टेशंस में बर्फ़ से ढके पहाड़ बहुत देखे होंगे, आज देख लीजिए ये ‘Cash Mountain’, जो पूरे 300 मिलियन यान और 44 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये के अनुसार 34 करोड़ रुपये के नोटों से बनाया गया है.
इसे सिर्फ़ देखने के लिए नहीं बनाया गया, बल्कि ये चाइना की एक स्टील कंपनी का बोनस देने का तरीका है.
Shanghaiist के मुताबिक, ‘ये ‘Cash Mountain’ कर्चमारियों को बोनस देने के लिए बनाया गया है. दरअसल, ये स्टील कंपनी हर साल ऐसे ही अनोखे तरीके से चाइनीज़ न्यू ईयर के दौरान अपने कर्मचारियों को बोनस देती है. प्रति कर्मचारी 60 हज़ार यान यानि 62 लाख रुपये का बोनस दिया गया. इस लिस्ट में क़रीब पांच हज़ार कर्मचारी शामिल हैं.’
आपको बता दें, बोनस देने का ऐसा अजीबो-गरीब तरीका पहले भी अपनाया जा चुका है. पिछले साल कंपनी ने कैश गेम शो रखा था. इसमें कर्मचारी जितना चाहे कैश जीत सकते थे.