Australia Fire: राहत कार्य में जुटा एनिमल लवर इर्विन का परिवार, बचाई 90 हज़ार जानवरों की जान

J P Gupta

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है. सिंतबर 2019 में लगी इस आग की चपेट में आकर अब तक लगभग 100 करोड़ पशु-पक्षी मारे जा चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जानवरों की जान बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. 

boredpanda

मशहूर एनिमल लवर स्टीव इर्विन की फ़ैमिली भी उन्हीं में से एक है. ‘Crocodile Man Of Australia’ के नाम से फ़ेमस इर्विन के परिवार द्वारा चलाए जा रहे ज़ू में भी हज़ारों जानवरों का इलाज़ चल रहा है. स्टीव इर्विन की बेटी बिंदी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख कर लोगों को बताया है कि उन्होंने अब तक 90 हज़ार जानवरों की जान बचाई है.

boredpanda

बिंदी ने एक तस्वीर के साथ इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा- “ऑस्ट्रेलिया में लगी भीषण आग में मेरा दिल वहां के लोगों और जंगली जानवरों के लिए धड़क रहा है, क्योंकि उनका बहुत कुछ नुकसान हो चुका है. दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के तट पर स्थित हमारा अस्पताल आग से बिल्कुल सुरक्षित है. चूंकि आग जंगलों से शहर की तरफ लगातार बढ़ रही है, इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा मरीज़ पहुंच रहे हैं. मुश्किल की इस घड़ी में आधिकारिक तौर पर हमने अब तक 90 हज़ार जंगली जानवरों की जान बचाई है.”

उन्होंने आगे लिखा- “यहां पहुंचे मरीज़ों में ”Blossom The Possum” भी शामिल थी, जिसे क्वींसलैंड के एक हिस्से में बुशफ़ायर के बाद घायल होने पर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन वो उसे बचा नहीं पाए.”

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आग से प्रभावित इलाकों के नुकसान से निपटने के लिए हाल ही में 2 बिलियन डॉलर का रिकवरी फ़ंड जारी किया है. वहीं पूरी दुनिया से लोग ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई सेलेब्स भी फ़ंड इक्कठा कर ऑस्ट्रेलिया भेज रहे हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे