कहानी भारत के सबसे शातिर चोर की, जो फ़र्ज़ी तरीक़े से बन गया जज और 2 महीने तक सुनाए फ़ैसले

Maahi

भारत में अब तक आपने एक से बढ़कर एक शातिर चोर की कहानी सुनी होगी. ताजमहल, लालक़िला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को बेचने वाले चोर के बारे में भी सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भगोड़े चोर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने फ़र्ज़ी कागजात के दम पर जज बनकर धड़ाधड़ कई फैसले सुना डाले थे.  

ये भी पढ़ें- PPE किट पहने शातिर चोर ने फ़िल्मी अंदाज़ में शोरूम से उड़ाया 13 करोड़ का सोना, गार्ड देखते रह गए 

hindi

हम बात कर रहे हैं 60 से लेकर 90 के दशक तक चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले धनी राम मित्तल की. धनी राम को आज भी भारत का सबसे शातिर चोर माना जाता है. ये कोई मामूली चोर नहीं है, बल्कि वो एलएलबी, हैंडराइटिंग विशेषज्ञ और ग्राफ़ोलॉजी की डिग्री धारक भी है. इन डिग्रियों का इस्तेमाल वो चोरी की वारदातों को अंजाम देने में किया करता था.

amarujala

चलिए जानते हैं आख़िर इस शातिर चोर ने किन-किन वारदातों को दिया था अंजाम? 

धनी राम मित्तल के बारे कहा जाता है कि, उसने 25 साल की उम्र में चोरी को अपना पेशा बना लिया था. सन 1964 में पहली बार पुलिस ने उसे रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा था. भारत में चोरी की वारदात में धनी राम मित्तल सबसे अधिक बार गिरफ़्तार किया जाने वाला इकलौता चोर है. आख़िरी बार उसे साल 2016 में चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया.  

indiatimes

इस शातिर चोर के बारे में कहा जाता है कि वो अब तक 1000 से अधिक गाड़ियां चुरा चुका है. धनी राम की सबसे ख़ास बात ये है कि वो सिर्फ़ दिन के उजाले में ही चोरी की वारदात को अंजाम देता है. एलएलबी, हैंडराइटिंग विशेषज्ञ और ग्राफ़ोलॉजी की डिग्री धारक धनी राम मित्तल अपनी इन्हीं डिग्रियों के दम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर गाड़ियां चुराता था. फिर उनके फ़र्जी काग़ज़ात तैयार कर उन्हें बेच देता था. 

amarujala

ये भी पढ़ें- तरबूज़ के खोल का मास्क पहनकर चोरी करने चले थे ये दो चोर, पर सारी चालाकी धरी की धरी रह गई

कई साल पहले जब पुलिस ने धनी राम को अदालत में पेश किया तो जज उसे बार-बार अपनी अदालत में देखकर कहने लगे कि तुम अभी के अभी मेरी अदालत से बाहर निकल जाओ. जज के इतना कहते ही धनी राम पुलिस की नज़रों के सामने से फिर से फ़रार हो गया. कहा जाता है कि धनी राम पुलिसकर्मियों को ये कह कर फ़रार हुआ था कि जज साहब ने ख़ुद उसे जाने को कहा है. 

indiatimes

धनी राम आख़िर कैसे बना गया था जज? 

दरअसल, शातिर चोर धनी राम ने फ़र्ज़ी काग़ज़ात बनाकर हरियाणा के झज्जर कोर्ट के एडिशनल सेशल जज को क़रीब 2 महीने की छुट्टी पर भेज दिया था और उनके बदले ख़ुद जज की कुर्सी पर बैठ गया था. इस दौरान उसने 2000 से अधिक अपराधियों को ज़मानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन कईयों को अपने फ़ैसलों से जेल भी भिजवाया. मामले की भनक लगने से पहले ही धनी राम फिर से फ़रार हो गया. इस शातिर चोर के बारे में ये सबसे सबसे रोचक तथ्य है.

indiatimes

बताया जाता है कि इसके बाद जज ने उन अपराधियों को फिर से जेल की सलाखों के पीछे डाला जिन्हें धनी राम ने ज़मानत पर रिहा किया था. वर्तमान में धनी राम की उम्र क़रीब 81 साल हो चुकी है. लेकिन वो आज कहां है और क्या करता है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. वो आज भी फ़रार है.  

दुनिया में किसी शातिर चोर का जज की कुर्सी पर बैठकर 2 महीने तक फ़ैसला सुनाने का ऐसा मामला शायद ही कभी सामने आया हो. अब ऐसे शख़्स को शातिर दिमाग़ चोर नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे. 

यहां देखिए वीडियो: 

https://www.youtube.com/watch?v=IHK9RXF5vo4
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे