दिन के उजाले में ऑफ़िस की छत पर एक 32 साल की लड़की से छेड़-छाड़ होती है और पुलिस अपराधी को पहचानने में भी नाकाम है. देश की राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाके कनॉट प्लेस में अगर ऐसी घटनाएं घटेंगी तब महिलाएं ख़ुद को कहां सुरक्षित हैं?
गुरुवार को पीड़िता सुबह10 बजे ऑफ़िस की छत पर फ़ोन से बात कर रही थी. तभी सटी हुए एक दूसरी छत से कूद कर लड़का आता है और उसे घूरने लगता है. उसका फ़ोन छीन कर फ़ेंक देता है. लड़की वहां से जाने की कोशिश करती है. आरोपी उसे रोकता है और उसके शरीर को ज़बरदस्ती छूता है और उसके सामने Masturbate करने लगता है. लड़की उसे धक्का देकर दरवाज़े की तरफ़ भागती है. आरोपी दरवाज़ा बंद कर ही वहां आया था. लड़की मदद के लिए चिल्लाती है. आरोपी भद्दी गालियां देते हुए वहां से निकल जाता है.
सीसीटीवी फ़ुटेज धुंधली होने के कारण अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में अज्ञात के ख़िलाफ एफ़.आई.आर दर्ज हो गई है. दिल्ली के डी.एस.पी, बी.के. सिंह ने कहा कि आरोपी को पहचानने में सीसीटीवी फ़ुटेज से कोई मदद नहीं मिल रही है. लेकिन उसके पहनावे से उसे पहचाना जा सकता है.
हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार से हुई बातचीत में लड़की ने बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 20 साल होगी और वो उस जगह के बारे में अच्छे से जानता था और इंग्लिश भी बोलता था. उसे लगा कि शायद वो उसी बिल्डिंग के किसी ऑफ़िस का कर्मचारी है.
इस घटना के बाद से पीड़िता को अपने जान का ख़तरा भी महसूस होने लगा है. क्योंकि उसने आरोपी के चेहरे को अच्छे से देखा है और पुलिस की मदद ले ली.
Feature Image: indianexpress