छत से गिर रहे 4 साल के बच्चे को रेहड़ी वाले ने किया कैच, मासूम की जान बचाने का वीडियो वायरल

Abhay Sinha

हीरो आसमान से नहीं उतरते, बल्कि समाज के अंदर से पैदा होते हैं. आम से ख़ास बनने का सफ़र महज़ एक घटना पर निर्भर करता है. मसलन, तमिलनाडु के तिरुचि में घटी इस घटना को ही ले लीजिए, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ने छत से लटके हुए एक लड़के की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक लड़का छत से लटका हुआ है और उसकी बहन उसे ऊपर खींचने की कोशिश कर रही है. तब ही एक शख़्स नीचे आकर खड़ा हो जाता है और लड़की अपने भाई को छोड़ देती है. छोटा बच्चा अचानक नीचे गिरता है, लेकिन नीचे खड़ा शख़्स उसे सुरक्षित पकड़ लेता है.

New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, मनाप्पराई के पास पलायकोट्टई गांव का 4 वर्षीय Edric Ezhil और उसकी 6 साल की बहन कवि छत पर ही खेल रही थीं. इस दौरान बच्चों के पेरेंट्स जॉन पीटर और जेंसी मैरी काम ऑफ़िस गए हुए थे. 

खेल-खेल में Edric अचानक फ़िसल गया और दीवार से लटक गया. हालांकि, उसकी बहन से तुरंत उसे पकड़ लिया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वो उसे ऊपर खींच नहीं सकी. ऐसे में उसने मदद के लिए आवाज़ लगाना शुरू कर दिया.

ये तो शुक्र है कि बच्ची की आवाज़ एक स्ट्रीट वेंडर मोहम्मद सलीम ने सुन ली. वो तुरंत बच्चे को बचाने पहुंचे. सलीम घर के नीचे खड़े हो गए और बच्ची ने अपने भाई को छोड़ दिया और नीचे खड़े सलीम ने बच्चे को सुरक्षित पकड़ लिया. 

मोहम्मद सलीम की सूझबूझ और बच्चे की बहन की हिम्मत ने एक मासूम की ज़िंदगी बचा ली. दोनों की जितनी भी तारीफ़ की जाए, कम है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे