सिंगापुर के छात्रों ने साइकिल मैराथन की, ताकि मुंबई के मज़दूरों के खाने के लिए पैसे जुटा सकें

J P Gupta

मुश्किल हालात में जिस तरह से लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आते हैं वो वाकई में दिल को बहुत सुकून पहुंचाते हैं. सिंगापुर से भी ऐसी ही एक ख़बर आई है. यहां दो स्टूडेंट उनसे 4000 किलोमीटर दूर रहने वाले प्रवासी मज़दूरों की मदद के लिए फ़ंड इकट्ठा कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने वहां पर 100 किलोमीटर साइकिल मैराथन का आयोजन भी किया है. 

इन छात्रों का नाम है Daren Xiao और Ke Xu Zhou. ये दोनों सिंगापुर के INSEAD Business School में पढ़ते हैं. इन्होंने ही इस साइकिल मैराथन का आयोजन किया था. दरअसल, 9 मई को Daren का बर्थडे था और वो इस दिन को किसी की मदद कर उसे यादगार बनाना चाहते थे. 

republicworld

इसलिए दोनों ने मिलकर मुंबई के गोवंडी इलाके में फंसे प्रवासी मज़दूरों की हेल्प करने के लिए इस मैराथन के बारे में सोचा. इसके लिए Feeding From Far (FFF) नाम की एक संस्था से संपर्क किया. ये संगठन मुंबई में प्रवासी मज़दूरों को रोज़ाना खाने का इंतज़ाम कर रहा है. 

9 मई को ही ख़त्म हुए इस फ़ंड रेज़र कैंपेन से इन दोनों छात्रों 1,700 सिंगापुर डॉलर( 90 हज़ार रुपये) प्राप्त किए थे. इसे उन्होंने FFF को दान कर दिया है. इनका कहना है कि उनका लक्ष्य 15 मई तक 7,000 सिंगापुर डॉलर एकत्र करना है. इन्हें विश्वास है कि वो अपने लक्ष्य को ज़रूर पा लेंगे. इस पैसे को भी वो FFF को दान कर देंगे. 

FFF कोरोना वायरस के दौरान गोवंडी में फंसे प्रवासी मज़दूरों के लिए कम्युनिटी किचन चला रही है. BrihanMumbai Municipal Corporation (BMC) के एक स्कूल में ये किचन बनाया गया है. यहां पिछले 6 सप्ताह से इलाक़े के 14,000 मज़दूरों और बेरोज़गारों के लिए रोज़ाना खाना बना कर उन तक पहुंचाया जा रहा है. 

dnaindia

विशाल ददलानी, मोनिका डोगरा, हरीश अय्यर, तनमय भट्ट जैसे तमाम सेलेब्स भी इस संस्था से जुड़े हैं और इसके लिए दान भी दे रहे हैं. 
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे