MIT के छात्रों ने बनाया अनोखा Billboard. ऊपर होगा Advertisement और अंदर Air Purifier

Sanchita Pathak

अकसर हम पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं. जिस तरह से पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है, यही हाल रहा तो भविष्य में बंजर ज़मीन और सूखी नदियों के सिवा कुछ नहीं बचेगा.

प्रदूषण से हवा इतनी दूषित हो गई है कि देश में किसी-किसी जगह तो सांस लेना तक दूभर हो गया है.

दूषित हवा को साफ़ करने के लिए MIT(Manipal Institute of Technology) के छात्रों ने एक गज़ब का आविष्कार किया है. 14 महीनों के कठीन परिश्रम के बाद MIT के 3 छात्रों ने एक ऐसा Bill Board बनाया है, जो हवा को शुद्ध करने के लिए कारगर साबित होगा.

ध्रुव सूरी के दिमाग़ की उपज इस आईडिया पर ध्रुव और उनके दोस्तों राहिल नायक, प्रियांशी शर्मा ने काम किया है. इस तिकड़ी, Manipal Innovation Challenge की विजेता रही और अब इन्हें Billboard के Modelका Prototype बनाने के लिए फ़ंड दिए जाएंगे.

Bangalore Mirror से बात करते हुए ध्रुव ने बताया,

हमने हर जगह Advertising Billboards देखे हैं. हम Air Purifier को इसी में Fit करेंगे, बाहर से ये नॉर्मल Advertisement की तरह दिखेगा पर इसमें अंदर Air Purifier होगा.

ध्रुव ने ये भी बताया कि Billboard का Size आम Billboard की तरह ही होगा. 1 BillBoard को बनाने का ख़र्च लगभग 10 लाख रुपये होगा.

ध्रुव ने आगे बताया,

मैं Aeronautical Engineering का छात्र हूं इसलिये मैंने Wind और Renewable Energy पर काम किया है. मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था जिसमें लिखा था कि जापान में बस स्टैंड Air Purifier की तरह काम करते हैं. दिल्ली में प्रदूषण की समस्या तो जगजाहिर है. महानगरों में प्रदूषण की समस्या सबसे अधिक है. प्रदूषण हर बार दिखाई दे ऐसा ज़रूरी नहीं, लेकिन हवा में कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा काफ़ी अधिक है और ये बात किसी से छिपी नहीं है.

ध्रुव और उसके साथियों का ये प्रोजेक्ट ज़मीनी स्तर पर बहुत कारगर साबित हो सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे