पुरुष मूत्रालय की छत पर पढ़ रहे स्कूली बच्चों की ये तस्वीर शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठा रही है

Pratyush

बीते दिनों मध्यप्रदेश के श्योपुर की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सार्वजनिक पुरुष मूत्रालय में दो व्यक्ति खड़े दिख रहे हैं और उसकी छत पर कुछ बच्चे पढ़ते दिख रहे हैं. ये तस्वीर पहली बार फ़ेसबुक पेज Sheopur News& Views पर पोस्ट हुई थी, जिसके बाद ये ज़िला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने कम्यूनिटी स्कूल कॉर्डिनेटर (सीएससी) मुकेश कुशवाहा और सीएससी भावना शर्मा और रामस्वरूप महोर की टीम बना कर जांच के आदेश दिए.

Facebook

इन बच्चों को सार्वजनिक टॉयलेट से सटे कन्या प्राइमरी स्कूल किला रोड का माना जा रहा है. जब जांच कर रही टीम ने स्कूल के हेडमास्टर अशोक शिवहरे से पूछा तो पहले तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं जानते, बाद में उन्होंने बताया कि स्कूल सिर्फ़ दो कमरे का है, जिसमें 180 विद्यार्थी रोज़ बैठ कर पढ़ते हैं. उनका कहना है कि जगह की कमी और धूप से बचने के लिए स्कूल के पीछे गैलेरी में भी दो क्लास लगाई जा रही हैं. इस क्लास में बैठने वाले कुछ बच्चे मिड डे मील नहीं लेते और खाली समय में इस छत पर जा कर बैठ जाते हैं.

Facebook

नई दुनिया की ​रिपोर्ट के अनुसार, ये टॉयलेट की छत स्कूल से सिर्फ़ दो फ़ीट ऊंची है और जो नज़ारा सड़क से दिख रहा है वैसा स्कूल से बिलकुल नहीं दिखता. स्कूल की तरफ़ से ये काफ़ी साफ़ सुथरी छत दिखती है और हो सकता है ये बच्चे सच में वहां पढ़ रहे हों.

दूसरी तरफ़ अजय कटियार का कहना है कि इस मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे