बीते शनिवार की रात स्कॉटलैंड पुलिस के लिए यादगार रहेगी. घटना ही कुछ ऐसी थी. पुलिस के पास एक शख़्स का फ़ोन आता है. फ़ोन करने वाले शख़्स ने पुलिस को बताया कि उसने अपने फ़ार्म हाउस के पास एक बाघ को देखा है.
पुलिसवाले पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंच गए. सुरक्षा के लिए हथियारबंद दस्ता भी मौजूद था. वाइल्ड लाइफ़ पार्क की टीम भी मौके पर आ गयी थी. 45 मिनट तक सभी सुरक्षा दल सतर्क होकर मुस्तैदी से खड़े रहे.
45 मिनट बीतने के बाद जो सच्चाई सामने आती है, वो सबसे चौंकाने और हंसाने वाली थी. जिसे सब बाघ समझ कर डर-डर के आगे बढ़ रहे थे, वो असल में एक खिलौना था. रुई से भरा नकली बाघ.
फ़ेसबुक पर एक पोस्ट के ज़रिए पूरी कहानी दुनिया के सामने आई. सब स्कॉटलेंड पुलिस के मज़े लेने लगे.