बेंगलुरु में शुरू हो चुका है ‘एयरो इंडिया’ शो, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाली ये 12 तस्वीरें

Ishi Kanodiya

बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो-शो ‘एयरो इंडिया’ की शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम के पहले दिन भारत ने बड़े ही सुन्दर और जांबाज़ तरीक़े से अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. आसमान में एक से बढ़ कर एक लड़ाकू विमान उड़ रहे थे.  

यह एयरो इंडिया का 13वां संस्करण है जो बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन पर हो रहा है. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों प्रमुख शामिल हैं. इस कार्यक्रम में 601 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया है.  जिस में 523 भारतीय और 78 विदेशी हैं. इसके साथ ही 14 देशों की भागीदारी भी है.  

सबसे ख़ास बात ये है कि लोगों को वर्चुअल मज़ा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने खास इंतज़ाम किया है. यहां तक की इस साल 203 कंपनियां वर्चुयली अपने हथियारों और दूसरे सैन्य-साजो सामान को प्रदर्शित करेंगी. इसीलिए इसे ‘हाईब्रीड-मोड’ प्रदर्शनी का नाम दिया गया है. 

इस बार के एयरो-शो में खास रूप से ‘आत्मनिर्भर फ़ॉर्मेशन फ़्लाइट’ देखने को मिलेगी.  

देखिए, कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें: 

1. एरोबैटिक टीम ‘सूर्यकिरण’

2. एरोबैटिक टीम ‘सारंग’

3. एरोबैटिक टीम ‘सूर्यकिरण’और ‘सारंग’

4. यह एयरो इंडिया का 13वां संस्करण है.

5. सूर्य किरण लड़ाकू विमान

6. भारतीय वायु सेना के सी -17 ग्लोबमास्टर और दो एसयू -30 जेट

7.  अमेरिकी बी -1 बी लांसर बॉम्बर

8. ब्रह्मोस मिसाइल

zeebiz

9. भारतीय वायु सेना का Su-30MKI फ़ाइटर जेट

zeebiz

10. अमेरिकी वायु सेना B-1B लांसर बॉम्बर

bloombergquint

11. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर

bloombergquint

12. आत्मनिर्भर फ़ॉर्मेशन फ़्लाइट के अंतरगर्त HTT40, तेजस और Hawk-i

bloombergquint
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे