गुजरात के सूरत की स्तुति खंडवाल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो बहुत कम छात्र कर पाते हैं. श्रुति ने पहली ही बार में IIT और NEET, दोनों ही परिक्षाएं पास कर ली हैं.
Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, स्तुति ने JEE Mains 2019 पास किया और NEET 2019 की मेरिट लिस्ट में भी जगह बनाई. यही नहीं, उसने JIPMER MBBS 2019, AIIMS MBBS 2019 भी क्लियर कर लिया.
स्तुति की उपलब्धि एक और मायने में अलग है. उसे MIT से पढ़ाई करने का भी ऑफ़र मिला है. DNA के अनुसार, स्तुति ने इस ऑफ़र को स्वीकार करने का फ़ैसला किया है.
स्तुति Allen Career Institute की छात्रा थी और उसने कोटा से पढ़ाई की है. स्तुति ने राजस्थान बोर्ड से 12वीं की परिक्षा दी और 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए.