सनी देओल MP बने लेकिन अपना काम किसी और से करवाएंगे. सुन कर जनता कह रही है ‘धोखा-धोखा, खाया-खाया’

Akanksha Thapliyal

सनी देओल फ़िल्मों में 16-16 गोलियां खा लेते थे, फ़ौजी बन कर दुश्मन खेमे में टैंक फेंक देते थे, हैंडपंप उखाड़ लेते थे. 90s में फ़िल्में देखने वाले हर बन्दे को लगता था कि सनी देओल के पास सुपर पावर्स हैं. फिर वो MP बन गए.  

MP बनते ही उन्होंने सबसे पहले अपने लिए एक सूरमा चुन लिया. ये सूरमा अब सनी देओल की जगह काम करेगा. मतलब स्टैम्प सनी की ही रहेगी लेकिन मीटिंग में जाना, लोगों से मिलना, अपने क्षेत्र की परेशानियां सुनना, ये काम गुरप्रीत सिंह पल्हेरी करेंगे.  

इसमें लिखा है, ‘मैं गुरप्रीत सिंह पल्हेरी को मीटिंग में हिस्सा लेने और गुरदासपुर के सभी कार्य करने के लिए अपना Representative घोषित कर रहा हूं.’

अपने लेटरहेड पर गुरदासपुर से बीजेपी MP सनी देओल ने गुरप्रीत को अपना Representative बना दिया.  

जनता ने जिसे अपनी परेशानियों के लिए MP बनाया था, वो अगर ये काम किसी और को सौंप दे, तो गुस्सा तो आना ही था. ट्विटर पर जनता का गुस्सा कुछ यूं फूटा:   

हल्ला मचने के बाद पल्हेरी ने भी जवाब दिया:  

हम गुरदासपुर में 24*7 हैं. वहां हमारे ऑफ़िस भी हैं. सनी देओल ने पूरे प्लान के तहत ये फ़ैसला लिया है ताकि हम गुरदासपुर के लोगों के लिए हमेशा Available रहें. ये अपॉइंटमेंट लोकल मुद्दों के लिए है. ये मानना ग़लत होगा कि वो अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं. वो अपने क्षेत्र में आते-जाते रहेंगे और काम भी करेंगे. इसके लिए उन्होंने एक टीम का गठन किया है और हम सभी उसका हिस्सा हैं. मैं अकेला नहीं हूं. उस लेटर तूल देना सही नहीं है. इसका सर अर्थ ये है कि गुरदासपुर में ग्राउंड वर्कर हर किसी के लिए Available हैं. 

वैसे पल्हेरी को इस काम के लिए सरकारी गाड़ी और प्रोटेक्शन भी दी गयी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे