कभी-कभी एक घटना पूरी ज़िन्दगी की कायापलट कर देती है. ऐसा ही हुआ था कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ IBC24 की न्यूज़ एंकर सुप्रीत कौर के साथ. पूरा भारत उनके पेशेवर रवैय्ये और साहस की मिसाल दे रहा था. हुआ यूं था कि सुप्रीत कौर ने लाइव टीवी पर अपने पति की मौत की घटना की न्यूज़ खुद पढ़ी थीं, बिना विचलित हुए.
आपको पता चले कि आपके साथ इतना बड़ा हादसा हो गया है, तो किसी का भी दिल थम जाएगा. लेकिन सुप्रीत ने जिस तरह से ख़ुद को संभाले रखा, वो सुबूत है इस बात का कि वो प्रोफ़ेशनल और Strong महिला हैं. इस साहस के लिए छत्तीसगढ़ के CM, रमन सिंह ने भी उन्हें सराहा.
इस घटना के बाद सुप्रीत कौर पहली बार मीडिया के सामने आई हैं.
उन्होंने कहा कि जब भी मेरे पति मुझसे पूछते थे कि तुम कहां हो, मैं कहती थी, ‘टीवी देख लो पता चल जाएगा’. पहले मैं हमेशा खुद में खोई रहती थी, उन्होंने मुझे खुश रहना सिखाया. हमेशा मेरी पत्रकारिता को सराहा. अपने इंटरव्यू में उन्होंने हौसला-अफज़ाई के लिए सभी को धन्यवाद दिया.