सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में उनकी भाभी का भी हुआ निधन, परिवार में दोहरा ग़म

Maahi

बीते रविवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद इसका कारण आत्महत्या बताया. सोमवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच उनका परिवार दोहरे गम में है.  

indiatvnews

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को मुंबई में जिस वक़्त सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, ठीक उसी बिहार के पूर्णिया स्थित सुशांत के पैतृक गांव मलडीहा में उनकी भाभी सुधा देवी का भी निधन हो गया.  

बताया जा रहा है कि ‘सुधा देवी, सुशांत के चचेरे भाई अमरेंद्र सिंह की पत्नी थीं. वो सुशांत के जाने का दुःख बर्दाश्त नहीं कर सकीं और सदमे में उनकी मौत हो गई. सुधा देवी ने देवर की मौत की ख़बर मिलने के बाद रविवार से ही खाना-पीना त्याग दिया था. इस दौरान सदमें में उनकी हालत काफ़ी बिगड़ गई. इस बीच सोमवार शाम 5 बजे उनकी मौत हो गई. 

jansatta

बताया जा रहा है कि सुधा देवी पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहीं थीं, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई. सदमे में वो बार-बार बेहोश होने लगीं. स्‍वजनों ने उन्हें सांत्‍वना दी तथा चिकित्सक को भी दिखाया, लेकिन उनपर कोई असर नहीं पड़ा. होश में आते ही वे सुशांत के बारे में पूछतीं कि वो ठीक है कि नहीं. फिर, घर पर जब लोगों की भीड़ देखतीं तो बेहोश हो जातीं थीं.  

सुशांत की मौत से गहरे सदमे में चले गए थे पिता 

रविवार को अचानक सुशांत की मौत की ख़बर मिलने के बाद पटना में रहने वाले उनके पिता के.के. सिंह भी गहरे सदमे में चले गए थे. उन्हें किसी तरह सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया. वहीं पूर्णिया में उनके पैतृक गांव में भाभी सुधा देवी भी ये ख़बर सुनकर सदमे में चली गयी थीं, जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई. 

jagran

सुशांत की मौत पर बिहार ही नहीं, पूरा देश रोया 

रविवार को मुंबई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार में ही नहीं बल्कि, पूरे देश में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी. एक युवा प्रतिभाशाली कलाकार का इस तरह से चले जाना हर किसी को परेशान कर रहा है. बिहार के पूर्णिया स्थित उनके पैतृक गांव मलडीहा व पटना के राजीव नगर इलाक़े में लोगों काे गम में रोते हुए भी देखा गया. इन दोनों जगहों से सुशांत के बचपन की यादें जुड़ीं हैं. जबकि उनके खगडि़या स्थित ननिहाल में भी मातम का माहौल है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे