विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने बेबाक अंदाज़ और निडर स्वभाव के लिये जानी जाती हैं. यही नहीं, अकसर वो लोगों की आलोचनाओं का जवाब भी मज़ाकिया तरीके से देती हैं. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
दरअसल, ट्विटर पर बात हो रही थी बीजेपी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैम्पेन की, जिसके चलते विदेश मंत्री ने भी अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लगा लिया है. इस दौरान एक यूज़र ने उनसे नाम बदलने का कारण पूछा, तो दूसरे ने लिखा, ‘निश्चित रूप से ये सुषमा स्वराज नहीं हैं, जो ये ट्वीट कर रही हैं. ये किसी पीआर का काम है, जिसके लिए उसे पैसे मिल रहे हैं.’
इसके बाद यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लिखती हैं, ‘भरोसा कीजिए, ये मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं.’
अब सुषमा स्वराज का मज़ेदार जवाब आया था, तो ट्विटर वाले भला कहां चुप रहने वाले थे:
सुषमा जी, सुषमा जी… आप भी कमाल करती हैं.