रेलवे का ऐतिहासिक फ़ैसला, अब ट्रेन के Reservation फ़ॉर्म पर होगा ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘T’ का विकल्प

Vishu

रेलवे ने एक ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुए ट्रेन के रिज़र्वेशन फ़ॉर्म में ट्रांसजेंडर्स को भी एक जेंडर के तौर पर शामिल करने का फ़ैसला किया है. रेलवे के टिकट रिजर्वेशन और टिकट कैंसिल कराने वाले फ़ॉर्म पर महिला और पुरुष के साथ अब तीसरा विकल्प ट्रांसजेंडर का भी होगा. रेलवे बोर्ड के आदेश जारी कर देने के बाद जल्द ही नए फॉर्म में तीसरे विकल्प के रूप में ट्रांसजेंडर्स को भी जगह मिल जाएगी.

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) विक्रम सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा है कि जल्द ही फ़ॉर्म पर यह तीसरे विकल्प को इंगित करने के लिए ‘T’ का उपयोग किया जाएगा. महिला के लिए ‘F’ और पुरुष के लिए ‘M” का प्रयोग किया जाता है. इस आदेश में रेलवे के लिए आईटी का कार्य करने वाली कंपनी क्रिस से भी कहा गया है कि वह ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था में भी मेल, फ़ीमेल के साथ ही ट्रांसजेंडर का भी विकल्प रखे ताकि अगर कोई ट्रांसजेंडर है तो वह इस विकल्प पर टिक कर सके.

Indian Express

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि दरअसल, ट्रांसजेंडर से जुड़े इस मामले में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय की ओर से संसद में पेश किए गए बिल और अन्य अदालती आदेशों को देखते हुए इस मामले की समीक्षा की गई थी. इसके बाद ही फ़ैसला किया गया कि ट्रांसजेंडर का भी विकल्प दिया जाना चाहिए.

इसी वजह से रेलवे अब अपने फ़ॉर्म पर मेल-फ़ीमेल को इंगित करने वाले M और F के साथ ही ट्रांसजेंडर के रूप में T का भी विकल्प देने जा रहा है. गौरतलब है कि अब तक रेलवे के रिज़र्वेशन फ़ॉर्म में ट्रांसजेंडर का कोई विकल्प नहीं होता था. फ़ॉर्म में महिला व पुरूष को दर्शाने के लिए एम और एफ का उपयोग किया जाता है.

Source: The Hindu

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे