लॉकडाउन और नुक़सान के आगे भी नहीं झुकीं अम्मा, आज भी 1 रुपये में खिलाती हैं भर पेट इडली-सांभर

Abhay Sinha

मखमली जूतों से रास्ता तय करने वालों को अक्सर आपदाएं अवसर नज़र आती हैं. लेकिन जिनके पैरों के तलवे पहले ही उधड़ चुके होते हैं, उनके लिए आज भी आपदाएं तबाही ही लाती हैं. जिस गर्म ज़मीन पर कभी उनकी ख़ून से सनी एड़ियां रगड़ती थीं, आपदाओं में उसी ज़मीन पर उनके जिस्म का मांस पिघलता दिखाई देता है. 

कोरोना महामारी के दौरान हमने ऐसे कई दिल दहला देने वाले मंज़र देखे, जब सरकारों ने ग़रीबों को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाकर मरने के लिए छोड़ दिया था. बेघर, बेरोज़गार, भूख से तड़पते लोग अपने ही देश में प्रवासी बन गए थे. मगर उस वक़्त कुछ लोग ऐसे भी थे, जो इन बेसहारों का सहारा बने थे. 

indiatimes

तमिलनाडु की 80 साल की कमलाथल अम्मा भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं. इस उम्र में भले ही उन्हें ये दुनिया धुंधली नज़र आती हो, फिर भी वो लोगों की तकलीफ़ साफ़ देख सकती हैं. यही वजह है कि वो महज़ 1 रुपये में ग़रीब मज़दूरों का पेट भरने का काम कर रही हैं. 

कमलाथल अम्मा पिछले क़रीब 30 सालों से सिर्फ़ एक रुपये में लोगों को इडली खिलाती आ रही हैं और लॉकडाउन के मुश्क़िल समय में भी उन्होंने इसे जारी रखा और आज भी उन्होंने अपनी इडली का दाम एक पैसा भी नहीं बढ़ाया है. अम्मा का मानना है कि कोई भी इंसान भूखे पेट नहीं रहना चाहिये.

indiatimes

India Today से बात करते हुए कमलाथल अम्मा ने बताया, ‘कोविड-19 शुरू होने के बाद से स्थिति थोड़ी मुश्किल हुई है, लेकिन मैं आज भी ग़रीबों को 1 रुपये में इडली देने की कोशिश कर रही हूं. इडली की सामग्री के प्राइज़ बढ़ गए हैं, लेकिन मैं इडली के दाम नहीं बढ़ाऊंगी.’

बता दें, लॉकडाउन के दौरान भी अम्मा का ये काम सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों तक पहुंचा था. उस वक़्त बहुत से लोग मदद के लिए सामने भी आए थे. सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना भी अम्मा की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने 350 किलो चावल भिजवाए थे.  

shethepeople

कमलाथल अम्मा ने साबित कर दिया कि अगर वाकई में आपदा अवसर होती है तो फिर वो मुनाफ़ा कमाने के लिए नहीं बल्कि लोगों की तकलीफ़ों में खड़े होने का, उनकी मदद करने का, किसी के काम आने का और किसी बेसहारा का सहारा बनने का अवसर होती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे