सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के दर्शन करने के बाद से ही केरल में हिंसा का दौर जारी है. वहां के कुछ संगठनों ने इसके विरोध में केरल बंद का आह्वान किया है. लगातार हो रहे इस हिंसक प्रदर्शन में केरल स्टेट ट्रांसपोर्ट की कई बसें जलाई जा चुकी हैं. इसी बीच एक बस की और बढ़ रहे प्रदर्शकारियों को रोकते हुए एक पुलिस ऑफ़िसर का वीडियो फ़ेसबुक पर सामने आया है. इसमें वो प्रदर्शनकारियों को ज़बरदस्त हड़काते दिखाई दे रहे हैं.
न्यूज़ 7 नाम के चैनल के इस वीडियो को एक फ़ेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. केरल के Kaliyikkavila इलाके में उग्र हुई भीड़ एक सरकारी बस की तरफ़ बढ़ती दिखाई दे रही है. उनको रोकने के लिए एक साहसी पुलिस ऑफ़िसर सामने आता है.
कथित तौर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को वो चेतावनी देते हुए कह रहा है, ‘अगर मर्द हो तो बस को हाथ लगाकर दिखाओ.’ पुलिस ऑफ़िसर की दिलेरी देखकर भीड़ पीछे हट जाती है. प्रदर्शनकारियों को फ़टकार लगाते इस पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग पुलिस अधिकारी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा पुलिस ऑफ़िसर कौन है, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उनकी डेयरिंग की दाद देनी होगी.