तनुश्री पारीक ने BSF की पहली कॉम्बेट ऑफ़िसर बन कर दिखा दिया कि महिलाएं किसी से पीछे नहीं

Ravi Gupta

लड़कियों को लेकर कई बार ऐसा बोला जाता है कि ये काम लड़कियों के बसका नहीं है. लेकिन पिछले कुछ समय ने हमारे देश में लड़कियों ने जिस तरह से लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाया है, वो काफ़ी सराहनीय है. ऐसा ही कुछ किया तनुश्री पारीक ने. तनुश्री पारीक देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ‘कॉम्बेट ऑफ़िसर’ बन गई हैं. ‘कॉम्बेट ऑफिसर’ यानी वह भारतीय सीमा की रक्षा में प्रत्यक्ष योगदान देंगी और जरूरत पड़ी तो आमने-सामने दुश्मनों से दो-दो हाथ भी करेंगी. पिछले 5 दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है कि बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडर के पद पर महिला कार्यरत हुई है.

The Better India

राजस्थान के बीकानेर शहर की तनुश्री पारीक महज़ 25 साल की हैं. अपनी इस उपलब्धि पर तनुश्री बताती हैं कि “उन्होंने बचपन से ही सोचा हुआ था, कि वो बड़े होकर सेना में जाएंगी. इसलिए स्कूल टाइम में उन्होंने एनसीसी में हिस्सा लिया था.”

The Better India

तनुश्री के इस सम्मान पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फ़ील्ड ऑफ़िसर मिली है. उम्मीद करता हूं कि और भी महिला अधिकारी आ रही हैं, जो सीमाओं की सुरक्षा करेंगी. सेना और अर्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैं.”

असिस्टेंट कमांडेट बनने के बाद तनुश्री ने टेकनपुर की बीएसएफ अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. तनुश्री बताती हैं कि “वो परेड के लिए इतनी एक्साइटिड थी कि उन्होंने खुद को दौगने उत्साह से तैयार किया था. उन्होंने कहा कि लड़कियों को कठिन कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का वक्त आ गया है.”

The Better India

बता दें कि पहले सेना और अर्धसैनिक बलों में महिलाओं को फील्ड ड्यूटी पर नहीं रखा जाता था. लेकिन पिछले कुछ समय से इस चीज़ में बदलाव आया है. 2 साल पहले भारतीय वायुसेना में तीन महिलाओं को पहली बार जेट फाइटर पायलट चुना गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे