TATA को 861.90 करोड़ रुपये में मिला नए संसद भवन के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट, 21 महीने में होगा तैयार

Maahi

संसद भवन की नई इमारत के निर्माण का कार्य टाटा ग्रुप को मिल गया है. ‘टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ ने 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर नए संसद भवन के निर्माण का कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया है.

deccanherald

बताया जा रहा है कि ‘टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ ने देश की जानी मानी कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘लार्सन एंड टुब्रो’ को पछाड़ते हुए ये डील हासिल की है. ‘लार्सन एंड टुब्रो’ ने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन ‘टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ ने 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ये डील हासिल कर ली. इस दौरान ‘टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ की बोली सबसे कम थी.

realtyplusmag

‘टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड’ को मिले इस कॉन्ट्रैक्ट में संसद भवन की नई इमारत बनाने के साथ-साथ रखरखाव का काम भी शामिल है. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नई इमारत संसद की मौजूदा इमारत के पास ही बनाई जाएगी.

navodayatimes

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक़, संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कार्य लगभग 21 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इस दो मंज़िला इमारत में क़रीब 1400 सांसदों के बैठने की जगह होगी.

thehindu

संसद भवन की नई इमारत प्लॉट नंबर 118 पर बनेगी. नई बिल्डिंग को त्रिकोणाकार में डिज़ाइन किया जाएगा. इसका क्षेत्रफल क़रीब 65 हज़ार वर्ग मीटर होगा, जिसमें क़रीब 16921 वर्ग मीटर का भूमिगत क्षेत्र भी होगा. इमारत में अंडरग्रांड के साथ ही ग्राउंड फ़्लोर के अलावा दो और फ़्लोर भी होंगे.

hindustantimes

बताया जा रहा है कि संसद भवन की नई इमारत के निर्माण कार्य के दौरान प्रधानमंत्री का आवास और कार्यालय साउथ ब्लॉक के पास स्थानांतरित होने की उम्मीद है, जबकि उप-राष्ट्रपति का नया घर नॉर्थ ब्लॉक के नज़दीक होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे