जवानों को ख़राब खाना दिए जाने की शिकायत करने वाले BSF जवान को किया गया बर्खास्त

Komal

सोशल मीडिया पर सेना में जवानों को दिए जाने वाले ख़राब खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर यादव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके बाद कई अन्य जवानों के ऐसे वीडियो सामने आए थे. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद काफ़ी विवाद हुआ था. इस पर गृह मंत्रालय ने BSF से रिपोर्ट मांगी थी.

Intoday

यादव ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर भोजन के लिए दी जाने वाली राशि का घपला करने का आरोप लगाया था. वीडियो में यादव ने कहा था कि सैनिकों को पिछले 10 दिनों से लगातार जली हुई रोटी और पानी मिली हुई दाल खाने को दी जा रही है. यादव ने यह भी आरोप लगाया था कि कई बार जवानों को भूखा रहना पड़ता है.

जांच के दौरान BSF ने तेज बहादुर के सभी आरोपों को गलत पाया है. इस बीच, तेज बहादुर के परिवार ने आरोप लगाया था कि जवान को धमकाया जा रहा है और उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है.

India

फ़ेयर जांच के लिए कमांडेंट और सेकेंड इन कमांड का तबादला त्रिपुरा कर दिया गया था. जवानों को राशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के मामलों में निगरानी की ज़िम्मेदारी कमांडेंट और सेकेंड इन कमांड की होती है.

29th बटालियन के जवान तेज बहादुर 1996 में BSF में भर्ती हुए थे. उन्हें जम्मू-कश्मीर स्थित राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी) के निकट तैनात किया गया था. यादव 2032 में रिटायर होने वाले थे. खबरें ऐसी भी आई थीं कि यादव ने इस विवाद के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्ज़ी दी थी, लेकिन उसे नामंज़ूर करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे