हिन्दुस्तानी आवाम की बात ही कुछ और है, लेकिन इससे भी गज़ब हैं यहां की सरकारी स्कीम. कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश सरकार ने एक अलग तरह की स्कीम लॉन्च की थी. सरकार ने विधवा-विवाह को बढ़ावा देने के लिए विधवाओं से शादी करने वालों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि सरकार ये भूल गई कि लोग सिर्फ़ पैसों के लिए भी शादी कर सकते हैं.
इसी तर्ज पर तेलंगाना सरकार ने एक बेजोड़ स्कीम की घोषणा कर डाली हैं. तेलंगाना में ऐसी लड़कियों को सरकार 3 लाख रुपये देगी, जो मंदिर के पुरोहितों से शादी करेंगी.
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में पुरोहितों से शादी करने के लिए लड़कियां तैयार नहीं होती हैं. वहां तो Software Engineers को भी शादी के लिए लड़कियां ढूंढने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
सरकार ने 3 लाख रुपये नवविवाहित पति-पत्नी को देने का फैसला किया है. यही नहीं, 1 लाख रुपये शादी के खर्च के रूप में देने की भी घोषणा की है.
Telangana Brahmin Samkshema Parishad के चेयरमैन K V Ramanachary ने बताया,
माता-पिता भी अपनी बेटी की शादी मंदिर के पुजारी से नहीं करना चाहते. इस कारण मंदिर के पुजारी कुंवारे ही रह जाते हैं.
इस स्कीम के तहत ये अभी तय नहीं किया गया है कि कितने जोड़ों को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे.
इससे पहले तेलंगाना सरकार ने राज्य के 4,805 मंदिरों के पुजारियों को सरकार के Pay Scale के अनुसार सैलेरी देने की घोषणा की थी.
ये ठीक है कि हर व्यक्ति का घर बसना चाहिए. लेकिन सवाल ये है कि पैसों के दम पर की गई शादी आखिर कितने दिन टिकती है?