शादी करवाने वाले पंडितों की ख़ुद नहीं हो रही शादी. हाय रे क़िस्मत! शादी के लिए सरकार देगी 3 लाख

Sanchita Pathak

हिन्दुस्तानी आवाम की बात ही कुछ और है, लेकिन इससे भी गज़ब हैं यहां की सरकारी स्कीम. कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश सरकार ने एक अलग तरह की स्कीम लॉन्च की थी. सरकार ने विधवा-विवाह को बढ़ावा देने के लिए विधवाओं से शादी करने वालों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.

गौरतलब है कि सरकार ये भूल गई कि लोग सिर्फ़ पैसों के लिए भी शादी कर सकते हैं.

इसी तर्ज पर तेलंगाना सरकार ने एक बेजोड़ स्कीम की घोषणा कर डाली हैं. तेलंगाना में ऐसी लड़कियों को सरकार 3 लाख रुपये देगी, जो मंदिर के पुरोहितों से शादी करेंगी.

Xemhbo

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में पुरोहितों से शादी करने के लिए लड़कियां तैयार नहीं होती हैं. वहां तो Software Engineers को भी शादी के लिए लड़कियां ढूंढने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

सरकार ने 3 लाख रुपये नवविवाहित पति-पत्नी को देने का फैसला किया है. यही नहीं, 1 लाख रुपये शादी के खर्च के रूप में देने की भी घोषणा की है.

Telangana Brahmin Samkshema Parishad के चेयरमैन K V Ramanachary ने बताया,

माता-पिता भी अपनी बेटी की शादी मंदिर के पुजारी से नहीं करना चाहते. इस कारण मंदिर के पुजारी कुंवारे ही रह जाते हैं.
Mehek

इस स्कीम के तहत ये अभी तय नहीं किया गया है कि कितने जोड़ों को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे.

इससे पहले तेलंगाना सरकार ने राज्य के 4,805 मंदिरों के पुजारियों को सरकार के Pay Scale के अनुसार सैलेरी देने की घोषणा की थी.

ये ठीक है कि हर व्यक्ति का घर बसना चाहिए. लेकिन सवाल ये है कि पैसों के दम पर की गई शादी आखिर कितने दिन टिकती है?

Source- HT

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे