ये ठीक है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, लेकिन कोई वापस से घड़े से बूंदे निकाल कर गिनने को बोल दे तो? तेलंगाना में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां एक लड़का अपनी ड्रीम बाइक ख़रीदने के लिए 112 बैग्स में 1 रुपये के सिक्के भर कर पहुंचा. लड़के के हाथ में इतने सिक्के देख कर शोरूम वालों का भी दिमाग़ चकरा गया. (Telangana Man Buys Dream Bike With 1 Rupee Coins)
रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना जिले मनचेरियल में रामकृष्णपुर की तारकरामा कॉलोनी के रहने वाला वेंकटेश पॉलिटेक्निक प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहा हैं. वेंकटेश को हमेशा से एक स्पोर्ट्स बाइक ख़रीदनी थी, जिस पर बैठ कर वो पूरे शहर में घूम सके.
अब स्पोर्ट बाइक आती है महंगी और इतना पैसा वेंकटेश के पास नहीं था. ऐसे में उसने अपनी ‘ड्रीम बाइक’ ख़रीदने के लिए एक रुपये के सिक्के जोड़ने शुरू कर दिये. फिर वो दिन भी आ गया, जिसका वेंकटेश को बेसब्री से इंतज़ार था.
Telangana Man Buys Dream Bike With 1 Rupee Coins
एक सुबह वो रुपये के सिक्कों से भरे 112 बैग लेकर स्पोर्ट्स बाइक के शोरूम में गया. वहां वो शोरूम के मैनेजर के पास पहुंचा और पूरी कहानी बता दी. उसने बताया कि कैसे उसने अपनी इस ड्रीम बाइक को ख़रीदने के लिए पैसा जुटाया है.
अब कहानी तो भावुक थी, मगर इतने सिक्के गिनना शोरूम वालों को ज़्यादा भावुक कर देता. ऐसे में वो पहले इन्कार करने लगे. हालांकि, वेंकटेश की मेहनत और इच्छाशक्ति देख कर उन्होंने हां बोल दिया.
फिर शुरू हुआ सिक्के गिनने का दौर. आधे दिन तक चली काउंटिंग के बाद 2 लाख 85 हज़ार रुपये के सिक्के गिन लिए गए. फिर वेंकटेश को बताया गया कि इन पैसों में उसकी पसंद की स्पोर्ट बाइक आ जाएगी. आख़िरकार वेंकटेश को उसकी ड्रीम बाइक मिल गई.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक: गुब्बारे जैसा हो गया था शख़्स का पेट, ऑपरेशन में निकले 462 रुपये के सिक्के