तेलंगाना बोर्ड के टीचर ने छात्रा को 99 की जगह 0 अंक दिए, बोर्ड ने किया सस्पेंड

J P Gupta

हर साल बोर्ड के रिज़ल्ट आते ही शिक्षा विभाग की कई नाकामियों का भी पर्दा फ़ाश होता है. 3 साल पहले बिहार बोर्ड का रूबी रॉय वाला मामला तो आपको याद ही होगा. इस बार तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बोर्ड की परीक्षा देने वाली एक छात्रा को टीचर ने 99 की जगह 0 नंबर दे दिए.

news18

हाल ही में तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिज़ल्ट आया था. इस बार 10वीं और 12वीं के करीब 9.47 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें से लगभग 3.28 लाख बच्चे फे़ल हो गए. इसके बाद कुछ छात्रों ने रिज़ल्ट पर आपत्ति जताते हुए रीचेकिंग की मांग की.

ऐसी ही रीचेकिंग के दौरान एक छात्रा के तेलगु विषय में 99 अंक आए, जबकि पहले उसे इसी विषय में 0 अंक देकर फ़ेल कर दिया गया था. इस छात्रा का नाम नव्या है. इन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी.

Google News

पिछले साल नव्या को 11वीं में तेलगु भाषा की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक मिले थे. लेकिन इस बार उन्हें फ़ेल कर दिया गया था, जिसे लेकर उनका परिवार परेशान था. इसके बाद इन्होंने फिर से कॉपी जांचने के लिए आवेदन किया था. अब जांच के बाद बोर्ड की लापरवाही सबके सामने आ गई है.

ABP Live

फ़िलहाल तेलंगाना बोर्ड ने नव्या की कॉपी चेक करने वाली टीचर को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही उन पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. बोर्ड ने फ़ेल हुए सभी छात्रों की कॉपियां फिर से चेक कराने की बात भी कही है. 

The Hindu

लेकिन जब तक ये फैसला आता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार तेलंगाना में बोर्ड का रिज़ल्ट आने के बाद 20 छात्रों ने ख़ुदकुशी कर ली है. इसके बाद से ही पूरे राज्य में रिज़ल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे