हाईवे से गुज़र रहा कोई भी मज़दूर भूखा न रहे, इसलिए तेलंगाना के 100 शिक्षकों ने उठाया ये नेक क़दम

Maahi

लॉकडाउन के बीच महानगरों में फंसे प्रवासी मज़दूरों का घर लौटना जारी है. बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों के लाखों दिहाड़ी मज़दूर भूखे-प्यासे कभी पैदल तो कभी ट्रकों की छत पर बैठकर घर लौटने को मजबूर हैं.

gulfnews

किसी तरह घर पहुंचने की जुगत में इन प्रवासी मज़दूरों को इस दौरान भोजन मिल जाता है तो खा लेते हैं, वरना 2 से 3 दिन तक भूखे ही पैदल चलना पड़ता है. हालांकि, इस दौरान कई लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं, लेकिन प्रवासी मज़दूरों की संख्या अधिक होने के चलते सभी को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है.

100 शिक्षकों की नेक पहल 

timesofindia

इस बीच तेलंगाना के 100 शिक्षकों के एक ग्रुप ने नेशनल हाईवे से पैदल घर जा रहे प्रवासी मज़दूरों को भोजन के साथ ही जूते-चप्पल बांटने का नेक कार्य शुरू किया है. मंडल शिक्षा अधिकारी, बट्टू राजेश्वर के मार्गदर्शन में ये शिक्षक पिछले कुछ दिनों से निज़ामाबाद के पास पर्किट जंक्शन पर प्रवासी मज़दूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं.

Times of India से बातचीत में मंडल शिक्षा अधिकारी बट्टू राजेश्वर ने कहा कि जब हमने ये नेक पहल शुरू की थी तब हम प्रतिदिन लगभग 700 प्रवासियों को भोजन वितरित कर रहे थे, लेकिन अब प्रवासियों की संख्या बढ़कर 3000 हो गई है.

बट्टू राजेश्वर आगे कहते हैं कि, हमने इस कार्य के लिए पेशेवर रसोइयों को नियुक्त किया है, जो हर दिन अलग-अलग तरह का भोजन तैयार करते हैं. जिसे सभी शिक्षकों द्वारा वितरित किया जाता है. 

thehindu
इस कार्य के लिए हमें प्रतिदिन लगभग 20,000 रुपये ख़र्च करने पड़ते हैं. इस दौरान प्रत्येक शिक्षक अपनी जेब से कुछ न कुछ योगदान देता है. 

इस कठिन समय में प्रवासी मज़दूरों की मदद करना हमारा फ़र्ज़ है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे