कुलगाम ज़िले में तीन जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मार गिराया चार आतंकियों को

Komal

देश की रक्षा करने के लिए एक बार फिर सीमा पर तैनात वीरों को अपनी जान की बलि देनी पड़ी. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान आर्मी के तीन जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के इस जॉइंट ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. पुलिस के डायरेक्टर जनरल ने बताया कि चारों आतंकियों को ख़त्म कर सुरक्षा बलों ने बड़ी सफ़लता हासिल की है.

इस मिशन के दौरान दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए और आतंकियों द्वारा जिस घर पर हमला किया गया था उसमें, एक लड़का आग में बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि जवानों को सुबह 4.30 बजे कुलगाम जिले के संवेदनशील क्षेत्र में आतंकियों के सक्रिय होने की ख़बर मिली थी. खबर मिलते ही सेना हरकत में आ गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जैसे ही आतंकियों को पता चला, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और पांच जवानों को घायल कर दिया.

Navodayatimes

एनकाउंटर के बारे में मीडिया को बताते हुए राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की सरज़मीं पर आतंक की फ़सल पैदा करने का काम इस्लामाबाद से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कई ऐसे सबूत हैं, जिनके आधार पर हम इसे साबित कर सकते हैं कि इन नापाक हरकतों को इस्लामाबाद से अंजाम दिया जा रहा है.

सेना के जज़्बे की तारीफ़ करते हुए जीतेंद्र सिंह ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी काम करके सेना ने साबित कर दिया है कि वो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है. इन चार आतंकियों की पहचान की जा चुकी है, इनके नाम मुदासिर अहमद तंत्री, फ़ारूक़ अहमद दर और अज़हर अहमद हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले भी सेना ने दो कश्मीरी आतंकवादियों को अवैध तरीके से घुसने के प्रयास में मार गिराया था.

इन जवानों पर पूरे देश को गर्व है. अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा करने वालों इन शहीदों को हम नमन करते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे